acn18.com कोरबा /कोरबा के राताखार बाईपास पर लूटपाट की घटना के सिलसिले में पुलिस ने लखन राजपूत को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक नाबालिग के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पीड़िता चालक की शिकायत पर मामला दर्ज करने के साथ पुलिस ने इस दिशा में कार्रवाई की।
जैलगाव अयोध्यापुरी निवासी वीरेंद्र धुर्वे सीएसईबी की विद्युत परियोजना में सामान पहुंचाने का काम करता है। दर्री से सामान लेकर वह मड़वा प्रोजेक्ट जा रहा था। इस दौरान राताखार बाईपास पर उसका वाहन रुकवाया गया और शराब के लिए रुपयों की मांग की गई। आरोपियों ने मौका पाकर पर्स छीन लिया और मारपीट करने की कोशिश के साथ यहां से भाग गए।
वीरेंद्र ने बताया कि मौके पर पूछताछ करने के दौरान इस बात की जानकारी मिली कि इससे पहले भी यहां पर इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं और एक व्यक्ति पर चाकू से हमला भी किया जा चुका है।
मड़वा से लौटने के बाद पीड़ित ट्रक चालक ने लूट की इस घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज कराई थी जिस पर अपराध कायम करने के बाद जांच की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में लखन राजपूत को गिरफ्तार किया गया है।
अपराधिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस कई स्तर पर काम कर रही है। पुलिस ने सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए अपराधियों के बारे में सूचनाएं जुटाने का काम जारी रखा है। ऐसा किए जाने से अपराधियों की धरपकड़ करने में काफी सहूलियत हो रही है