acn18.comकोरबा / होली के कारण 25 मार्च को शराब दुकान बंद करने का निर्णय प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया इसकी जानकारी मिलते ही मदिरा प्रेमियों ने शराब दुकान का रुख करना शुरू कर दिया। होली से एक दिन पूर्व शराब दुकानों में मदिरा प्रेमियों का रेला उमड़ पड़ा. कोरबा जिले की भी शराब दुकानों में सुबह से लेकर रात को दुकान बंद होने तक मदिरा प्रेमी कतारबद्ध होकर शराब क्रय करते और ले जाते देखे गए.
देखिए वीडियो