acn18.com सक्ती /प्रदेश के सक्ती जिले में खुलेआम आबाकरी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। पुलिस के संरक्षण में यहां ढाबों में शराब पीने और पिलाने का अवैध कारोबार चल रहा है। ऐसा हमारा नहीं बल्की ढाबा संचालकों का है। ढाबों में चल रही शराबखोरी की भनक जब मीडियाकर्मियों तक पहुंची तब जाकर पुलिस अधिकारी चैकन्ने हुए और आनन-फानन में कार्रवाई की गई। अवैध कारोबार में पुलिस की संलिप्तता के विषय में अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
प्रदेश के सक्ती जिले में पुलिस के संरक्षण में ढाबों में शराब पीने और पिलाने का अवैध कारोबार चल रहा है। यहां संचालित हर छोटे और बड़े ढाबों में खुलेआम शराबियों को शराब पीने की छूट दी जा रही है। बिना किसी डर के जिस तरह से ढाबों में लोगों को शराब परोसी जा रही है उससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है,कि इन्हें किसी का डर नहीं है। हमने कुछ ढाबा संचालकों से बात की तब उन्होंने बताया,कि थाने में प्रतिमाह पांच हजार रुपए दिया जाता है इसी के एवज में उन्हें शराब पीने और पिलाने की छूट दी जा रही है।
जिले के विभिन्न ढाबों में जिस तरह बिना किसी डर के शराब पीने और पिलाने का खेल चल रहा है उसे लेकर हमने पुलिस अधिकारियों से बात की तब उन्होंने आनन-फानन में तीन संचालकों के खिलाफ कार्रवाई कर अपना पल्ला झाड़ लिया। अवैध कृत्य में जिस तरह से पुलिस की संलिप्तता उजागर हुई उस पर पुलिस अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
बहरहाल देखने वाली बात होगी,कि दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ पुलिस अधिकारी किसी तरह की कार्रवाई करते है।
बच्चे को दबोचकर ले जा रहा था तेंदुआ ,ग्रामीणों के हल्ला करने पर मासूम को छोड़ भागा तेंदुआ