spot_img

दिल्ली में आज भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना, कई राज्यों में बूंदाबांदी के आसार

Must Read

acn18.com नई दिल्ली । भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि अगले 12 घंटे के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विभाग ने बताया कि दिल्ली के ऊपर आने वाले बादल के कारण शहर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। IndiaMetSky Weather के आंकड़ों के मुताबिक, नमी अरावली की पर्वत चोटियों से टकरा कर तुरंत उपर उठ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, कई राज्यों में भी बूंदाबांदी हो सकती है। इससे पहले मौसम विभाग ने कहा था कि दिल्ली के अधिकांश जगहों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी।

- Advertisement -

हल्की बारिश के बाद बढ़ी ठंड

मालूम हो कि पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी राज्यों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश के कारण ठंड एक बार फिर बढ़ गई है और अभी कम होने की संभावना कम है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसम में बदलाव हुआ है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में रविवार की सुबह बूंदाबादी से हुई। राजस्थान में शनिवार देर रात से ही बारिश शुरू हो गई थी। कई जगहों पर ओले भी पड़े। इस बूंदाबांदी ने किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है। कृषि विज्ञानियों के मुताबिक, यह बारिश फसलों के लिए अमृत के समान है।

जम्मू-कश्मीर में छाए रहे बादल

उत्तराखंड में भी मौसम ने करवट बदल ली है। घने बादलों के बीच वर्षा-बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है। उत्तराखंड में चारधाम समेत तमाम ऊंची चोटियों पर दोपहर बाद हिमपात हुआ, जबकि निचले इलाकों में शाम को एक से दो दौर की वर्षा हुई। जम्मू कश्मीर में दिन में बादल छाए रहे। हालाकि रात को उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में हिमपात व मैदानी क्षेत्रों में वर्षा शुरू हो गई। लद्दाख के कारगिल जिले के तांगोल में हिमस्खलन की चपेट में आई दो लड़कियों की बर्फ में दबने से मौत हो गई।

दिल्ली के कई इलाकों में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया था कि दिल्ली के कुंज, हौजखास, मालवीयनगर, कालकाजी सहित कई हिस्सों में हल्की बारिश होगी। विभाग ने रविवार को कहा कि हरियाणा के भिवानी, उत्तर प्रदेश के किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़ और गुलावती में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

ओम फ्लैट्स के सुरक्षा गार्ड जेठू राम की हादसे में मौत भुगतान के लिए ठेकेदार महेश दुबे के लगां रहा था चक्कर

acn18.com/  कोरबा के रामपुर क्षेत्र में रहने वाले जेठू राम साहू की बाइक की ठोकर से मौत हो गई।...

More Articles Like This

- Advertisement -