acn18.com कांकेर /कांकेर जिले के भीमाडीही ईमलीपारा में एक कुंआ जंगल से भटककर कुंए में जा गिरा। तेंदुए के कुंए में गिरने से क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिती देखी जा रही है। दुधावा ईलाके में सामने आए इस घटना के बाद तेंदुए को कुंए से निकालने का प्रयास किया जा रहा है। तेंदुआ अभी भी पत्थरों के बीच फंसा हुआ है। सरोना वन परिक्षेत्र अधिकारी अपनी टीम के साथ तेंदुए का रेस्क्यु करने में लगे हुए है।
तेंदुआ गिरा कुंए में ,वन विभाग जुटा बचाने में pic.twitter.com/sahs6MCETl
— acn18.com (@acn18news) March 19, 2023