Acn18.com/गेवरा खदान की तरह कुसमुंडा खदान में भी विरोध की आग भड़क गई है। अपनी विभिन्न मांगो को लेकर करीब 15 गांव के किसान प्रबंधन की वादाखिलाफी से आक्रोशित हो गए हैं और खदान के भीतर घुसकर उत्पादन के साथ ही परिवहन को पूरी तरह से ठप्प कर दिया है। जमीन के बदले मुआवजा,रोजगार,बसाहट सहित अन्य मांगो को लेकर भू-विस्थापिता पिछले लंबे समय से आंदोलनरत है। मांगो को पूरा करने प्रबंधन द्वारा बार बार आश्वासन दिया जा रहा है बावजूद इसके बात नहीं बन रही यही वजह है,कि प्रभावित आक्रोशित हो गए और खदान को बंद करा दिया।
भू-विस्थापितों ने कुसमुंडा खदान को कराया बंद, विभिन्न मांगो को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन, उत्पादन और परिवहन का कार्य हुआ ठप्प
More Articles Like This
- Advertisement -