spot_img

झीरम घाटी मामले में नाम को लेकर नहीं दिया लखमा ने जवाब

Must Read

छत्तीसगढ़ में किए जा रहे कार्यों पर की बात

- Advertisement -

कोरबा जिले के प्रवास पर आए छत्तीसगढ़ के उद्योग और वाणिज्य मामलों के मंत्री कावासी लखमा ने रायपुर रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत की। कई मसलों पर उन्होंने अपनी बात रखी लेकिन जब झीरम घाटी में नक्सल हमले को लेकर उनके नाम का मामला आया तो वह जवाब देने से बचते नजर आए। 64000 स्क्वायर फीट में भारत सरकार के द्वारा नवीन संसद भवन का निर्माण नई दिल्ली में कराया गया है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया है। कवासी लखमा ने इस बात पर आपत्ति जताई कि राष्ट्रपति से उद्घाटन क्यों नहीं कराया गया। लखमा ने बताया कि प्रदेश में आदिवासियों के हित को लेकर लगातार काम किया जा रहा है। सरकार इसके लिए गंभीर है।मीडिया ने कोरबा प्रवास के दौरान उद्योग मंत्री लखमा को 10 वर्ष पुराने झीरम घाटी कांड मैं उनके नाम आने को लेकर सवाल किया तो एक तरह से उन्होंने इससे किनारा किया। बार-बार दोहराने पर जवाब मिला कि यह मामला अब पुराना हो चुका है।  याद रहे 25 मई 2013 को नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के जीएम घाटी में नक्सलियों ने हमला किया था जिसमें कांग्रेस के कई बड़े नेताओं की मौत हो गई थी। नक्सलियों के द्वारा पूछताछ करते हुए कवासी लखमा को छोड़ दिया गया था तब से कई मौके पर या सवाल उठता रहा है। वहीं प्रदेश सरकार भी बयान बाजी कर रही है कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार आएगी तो इस मामले की विस्तृत जांच कराएंगे

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 8 सितंबर को करेंगे अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर “उल्लास साक्षरता अभियान” का शुभारंभ

रायपुर, 07 सितंबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रदेश में राज्य स्तरीय...

More Articles Like This

- Advertisement -