Acn18.com/उरगा थानांतर्गत ग्राम कुकरीचोली स्थित निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान एक ग्रामीण करंट की चपेट में आ गया। करंट का झटका लगने से ग्रामीण अचेत होकर मौके पर ही गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोग उसे लेकर जिला अस्पताल आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम दशरथ यादव है,जो किन परिस्थितियों में करंट की चपेट में आ गया इस बात का पता नहीं चल सका है।
निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान एक मजदूर करंट की चपेट में आ गया। आनन-फानन में सहकर्मी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम कुकरीचोली का है जहां टोप्पो नामक व्यक्ति के घा का निर्माण कार्य चल रहा है। ग्राम गिधौरी से कुछ मजदूर घर की छत ढलाई का काम कर रहे थे। काम करने के दौरान दशरथ यादप नामक मजदूर करंट की चपेट में आ गया जिससे उसका अंत हो गया। हालांकि दशरत को किन परिस्थितियों में करंट का झटका लगा इस बात का पता नहीं चल सका है। सहकर्मी भी सही ढंग से घटना के संबंध में नहीं बता पा रहे है।
पूछताछ के दौरान कुछ लोग लोग जहां छत के उपर से गुजरे 11केवी लाईन की चपेट में आने से दशरथ की मौत होने की बात कह रहे हैं,तो कुछ लोग दूसरी बात कर रहे है। इस मामले में कुछ न कुछ गड़बड़ जरुर है। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा,कि दशरथ को करंट का झटका कैसे लगा।