Acn18.com/कोरबा के टीपी नगर स्थित नगर निगम के व्यवसासिक काॅम्पलेक्स में आगजनी की इतनी बड़ी घटना घट गई बावजूद इसके शहर के कुछ संस्थान संचालक अभी भी कुंभकरणीय नींद में सोए हुए हैं और आगजनी की घटना से बचने जरुरी संसाधनों की उपलब्धता को लेकर गंभीर नहीं है। कोरबा में संचालित कृष्णा अस्पताल प्रबंधन का रवैया भी कुछ इसी तरह का है,जो आपात स्थित से निपटने को लेकर किसी तरह की रुची नहीं दिखा रहा है। टीपी नगर अग्निकांड के बाद इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ती न हो इस बात को लेकर प्रशासन की टीम विभिन्न संस्थानों का दौरान फायर फाईटिंग सिस्टम की उपलब्धता की जांच कर रहा है। प्रशासन की जांच टीम जब कृष्णा अस्पताल पहुंची तो वहां लोगों को आगजनी की घटना से बचाने अग्निशमन यंत्रो की पर्याप्त व्यवस्था नही थी। जांच के दौरान फायर और सेफ्टी को लेकर कमियां सामने आई है जिन्हें दुरुस्त करने को लेकर जांच टीम ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया है। जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया,कि उनके द्वारा रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी जाएगी जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई संभव हो सकेगी।
कृष्णा अस्पताल में आगजनी की घटना से निपटने नहीं है पर्याप्त संसाधन,प्रशासन की जांच में हुआ खुलासा,आपात स्थिती में मरीजों की जान फंस सकती है सांसत में।देखिए वीडियो।
More Articles Like This
- Advertisement -