acn18.com कोरबा/ प्रदेश के साथ ही कोरबा जिले में पिछले तीन दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। धूप,छांव के बाद बदली के साथ हो रही बारिश के दौरान स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही काफी भारी पड़ सकता है। चिकित्सकों ने आम जनता से इस मौसम में खान पान को लेकर विशेष सवधानी बरतने की बात कही है।
कोरबा के साथ ही इन दिनों पूरे छत्तीसगढ़ का मौसम पूरी तरह से बदल गया है। गर्मी के दस्तक देने के बाद मौसम में अचानक आई ठंड ने लोगों को राहत जरुर दी है लेकिन साथ में बीमारियां भी लाई है। बदलाव के इस मौसम में स्वास्थ्य के प्रति जरा सी लापरवाही काफी भारी पड़ सकती हैं पिछले तीन दिनों से जिस तरह से गर्मी के साथ बदली और बारिश हो रही है उसका प्रतिकूल प्रभाव हमारे शरीर पर पड़ सकता है लिहाजा लोगों को काफी सावधान रहने की जरुरत है। कोरबा के ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर डाॅ.दीपक राज ने कहा,कि ठंड के बाद गर्मी पड़ने और उसके बाद वापस बारिश होने के कारण संक्रामक बीमारियां घर कर सकती है लिहाजा लोगों को खान पान में सावधानी बरतने की जरुरत है। इस मौसम में बासी भोजन के सेवन से बचने की जरुरत है साथ ही अपने स्वास्थ्य को लेकर लोगों को जागरुक होने की भी बात चिकित्सकों ने कही।
मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा। बदली होने के साथ ही बारिश भी होगी लिहाजा लोगों को अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरुरत है नहीं तो लेने के देने पड़ सकते है।