spot_img

कोरबा : जिला अस्पताल में मरीजो के लिए बनने वाले भोजन के किचन में भारी गंदगी,गंदगी से अटी अस्पताल की कैंटीन में सफाई तो दूर सब्जियां ही मिली खराब, अफसरों ने फटकार के साथ थमाया नोटिस

Must Read

- Advertisement -

Acn18.com कोरबा।जहां सबसे ज्यादा स्वच्छता और हाइजीन रखे जाने की अपेक्षा की जाती है, वहीं गंदगी और अव्यवस्था का आलम नजर आया। यहां बात हो रही है जिला अस्पताल के मरीजों को भोजन परोसने वाले कैंटीन की, जहां गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम निरीक्षण पर पहुंची थी। कैंटीन में उम्मीद के विपरीत पसरी गंदगी और साफ-सफाई का अभाव देख अफसर हैरान तो हुए ही, नाराज भी हुए। उन्होंने कैंटीन संचालक को जमकर फटकार लगाई। टीम ने कैंटीन संचालक को शो-कॉज नोटिस थमाते हुए तय पैमानों के अनुरूप व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए हैं।

जिला अस्पताल कोरबा कैंटीन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जहां साफ-सफाई और खराब सब्जी को लेकर संचालक को कड़ी फटकार लगाई गई। लाइसेंस भी डिस्प्ले होना नहीं पाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विकास भगत ने बताया कि निरीक्षण के दौरान वहां से सब्जी, दाल और चावल का नमूना लिया गया। जिसे राज्य प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिया गया है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से कैंटीन के संचालक को शोकॉज नोटिस जारी किया गया। गौर करने वाली बात है कि कोई मरीज अस्पताल इसलिए आता है, ताकि वह अपने मर्ज से राहत पाए और स्वस्थ होकर घर लौटे। पर इस उद्देश्य के विपरीत जिला अस्पताल में संचालित कैंटीन का भोजन जिस अव्यवस्था और लापरवाही के साथ पकाया जा रहा है, उससे तो अच्छा भला सेहतमंद आदमी भी बीमार पड़े, जिसकी सावधानी से निगरानी किए जाने की जरूरत दिख रही है

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -