Acn18.com/कोरबा का ईतवारी बाजार चैतरफा समस्याओं से घिरा हुआ है जिसके समाधान को लेकर किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बाजार की मुख्य समस्या जाम की है। बाजार के आस पास हमेशा वाहनों का जाम लगा रहता है जिससे लोग बाजार जाने के बजाए बाहर से ही खरीददारी कर घर लौट जाते हैं जिससे व्यापारियों को आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। व्यापारियों को हो रहे नुकसान को लेकर ईतवारी बाजार संघ के कारोबारी जल्द ही बड़ा प्रदर्शन कर सकते है।
ईतवारी बाजार में व्याप्त समस्याओं का समाधान अब तक नहीं किया जा सका है,जिससे व्यापारियों का आक्रोश धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। बाजार की मुख्य समस्या जाम लगना है। बाजार में प्रवेश करने के स्थान पर हमेशा वाहनों की भीड़ लगी रहती है जिससे लोगो बाजार के भीतर प्रवेश कर खरीददारी करने के बजाए बाहर से खरीदी कर अपने घर को लौट जाते हैं जिससे व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ईतवारी बाजार व्यापारी संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया,कि जाम की समस्या को लेकर चार माह पहले उन्होंने चक्काजाम करने का निर्णय लिया था लेकिन पुलिस और प्रशासन के आश्वासन पर उन्होंने प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन अब तक जाम की समस्या को समाप्त करने कोई प्रयास नहीं लिया गया है यही वजह है,कि एक बार फिर से उनके द्वारा प्रदर्शन करने की तैयारी की जा रही है।
ईतवारी बाजार संघ ने प्रशासन को चेतावनी दी है,कि अगर जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो पुराना बस स्टैंड पर उनका द्वारा चक्काजाम प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस और जिला प्रशासन की होगी।