Acn18.com/कोरबा जिला ताइक्वांडो संघ ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सियान सदन ओपन थिएटर मैं कार्यक्रम आयोजित किया। काफी समय से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों ने इस मौके पर दाव पेंच दिखाए। प्रदर्शन को देखने के लिए बच्चों के अभिभावक भी यहां पर उपस्थित थे।
कोरबा जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन ने वार्षिक खेल कैलेंडर के अंतर्गत यह आयोजन किया। आयु और वजन समूह का ध्यान रखते हुए खिलाड़ियों को उनके कैटेगरी में शामिल किया गया जिन्होंने यहां पर प्रदर्शन किया।
ताइक्वांडो एसोसिएशन के जिला पदाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण के साथ खिलाड़ियों का कौशल परखने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताएं समय-समय पर की जाती हैं और उनका आकलन किया जाता है।
सरकार के द्वारा खेल नीति में कई प्रकार के बदलाव करने और प्रोत्साहन दिए जाने से आखिर संगठनों को अपने कामकाज करने में काफी आसानी हो रही है। इसलिए छत्तीसगढ़ में खेल कार्यक्रम के आयोजन करने में काफी गति आई है।