KORBA: हमारी खबर का फिर हुआ असर, छत्तीसगढ़ महतारी और मुख्यमंत्री के तस्वीरों को रखा गया सहेजकर, कार्यालय में तस्वीरों को छोड़ दिया गया था उनके हाल पर

Acn18.com/कोरबा में हमारी खबर का एक बार फिर से बड़ा असर हुआ है। महिला व बाल विकास विभाग के कार्यालय में छत्तीसगढ़ महतारी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तस्वीरों के अपमान की खबर को हमने प्रमुखता से प्रसारित किया था। जिसके बाद विभाग का अमला हरकत में आया और तस्वीरों को सहेजने की दिशा में उचित कदम उठाया।

कोरबा के महिला व बाल विकास विभाग के कार्यालय में छत्तीसगढ़ महतारी और प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के तस्वीरों को अपमानित करने की खबर को हमारे द्वारा प्रमुखता से प्रसारित किया गया था। इस खबर का असर ये हुआ,कि विभागीय अमला हरकत में आया और उनकी तस्वीरों को सहेजने जरुरी प्रयास किया। विभाग के कार्यालय में छत्तीसगढ़ महतारी और मुख्यमंत्री के तस्वीरों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया था। बारिश में भवन की छत से हो रहे सिपेज के कारण तस्वीरें गलने लगी थी। तस्वीरों कों सुरक्षित रखने के प्रति किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा था। हमारी न्यूज टीम ने इस मामले को गंभीरता से लिया और उसका प्रसारण प्रमुखता से लिया। जिसके बाद महिला व बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने दोनों ही तस्वीरों को सहेजते हुए उसे बारिश से बचाने प्लास्टिक से ढांक दिया है। समय रहते विभागीय कर्मियों ने तस्वीरों को सहेजने के प्रति गंभीरता दिखाई होती तो शायद उनकी किरकिरी नहीं होती।