spot_img

कोरबा : 19वीं सब जूनियर एथलीट स्पर्धा के लिए कोरबा जिले की टीम आज गुजरात होगी रवाना : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से की सौजन्य मुलाकात

Must Read

acn18.com कोरबा :- 19वीं राष्ट्रीय सब जूनियर अंदर 14 एवं अंदर 16 एथलेटिक्स मीट 16 फरवरी से 18 फरवरी तक सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स सिटी अहमदाबाद गुजरात में आयोजित की गई है एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया (भारतीय एथलेटिक्स संघ )इस स्पर्धा का आयोजन करता है इस खेल समागम में 6000 खिलाड़ी वह 2000 कोच मैनेजर निर्णायक एवं खेल अधिकारियों सभी को मिलाकर लगभग 8000 प्रतिभागी जो कि भारत के सभी जिलों से चयनित होकर आते हैं अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह एकमात्र स्पर्धा है जिसमें संपूर्ण भारत के जिलेवार खिलाड़ियों का समावेश रहता है एवं भारतीय एथलीट संघ इस खेल का आयोजन करती है एवं संपूर्ण खर्च वहन करती है कोरबा जिले की टीम में 10 खिलाड़ी एवं दो कोच मैनेजर सहभागी हो रहे हैं बालक और बालिका वर्ग की टीम इस प्रकार है बालिका वर्ग से – अंकित राय,अंजलि साहू ,साक्षी मेहता ,अर्पित तिवारी ,इशिका कुमारी ,सृष्टि कुर्रे तथा बालक वर्ग से -आलोक कुमार सागर ,सुमित कुमार ,देवेश धीवर,मनीष सिंह भाग लेंगे जबकि अविनाश तिवारी कोच एवं शशि प्रभा राय मैनेजर हैं आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा से खिलाड़ियों एवं संघ के प्रतिनिधियों ने सौजन्य मुलाकात की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी एवं संपूर्ण खेल भावना से खेलते हुए खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया एवं मेडल लाने के लिए अथक प्रयास करने का संदेश दिया ज्ञात हो कि इस वर्ष पहली बार छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जी एस भामरा एवं सचिव अमरनाथ सिंह के अथक प्रयास के द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी खिलाड़ियों को ट्रैकसूट प्रदान किया गया है इसके लिए कोरबा जिला एथलेटिक्स संघ एवं खिलाड़ियों ने अध्यक्ष एवं सचिव को धन्यवाद दिया है और सचिव ने कहा इस तरह के छोटे-छोटे सहयोग से खिलाड़ियों में उत्साह-वर्धन होता है एवं मनोबल ऊंचा रहता है

- Advertisement -

गुजरात में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों एवं कोच मैनेजर को अध्यक्ष एथलेटिक्स संघ व जिला ओलंपिक संघ कोरबा के अध्यक्ष नौशाद खान एवं छत्तीसगढ़ एथलीट संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं सेक्रेटरी कोरबा जिला एथलीट संघ के सुरेश क्रिस्टोफर तथा जिला एथलीट संघ कोरबा के कोषाध्यक्ष सजी टी.जान ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रदान की है कोरबा जिला ओलंपिक एसोसिएशन एसोसिएशन से संबंधित सभी खेल संघ के अधिकारी एवं सदस्यों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन कर कोरबा जिले का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है।

कोरबा न्यूज : युवक की प्रताड़ना से तंग युवती ने खुदकुशी की,कनकी गांव की घटना, मामला दर्ज

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -