Acn18.com/कोरबा का ईतवारी बाजार असमाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। रात तो रात दिन में भी बाजार में कई तरह के असमाजिक कार्य संपन्न हो रहे है। शराबी बाजार में ही शराब पीते दिख जाते है। कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है।
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन कोरबा जिले में ऐसे कई स्थान है जहां शराबी बिना किसी डर के दिन दहाड़े शराबखोरी करते है। कोरबा का ईतवारी बाजार भी ऐसे ही कुछ स्थानों में से एक है जहां दिन के समय ही शराबी शराबखोरी कर लोगों के लिए परेशानियां खड़ी कर रहे है। तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख सकते हैं,कि शराबियों को किसी का डर नहीं है और वे बेधड़क जाम छलकाने में लगे हुए है। ईतवारी बाजार संघ के अध्यक्ष ने बताया, कि यह तो कुछ भी नहीं है रात के वक्त असमाजिक तत्वों की सक्रियता और भी बढ़ जाती है जिनके द्वारा शराबखोरी करने के साथ ही और भी कई तरह की अवैध गतिविधीयों को अंजाम दिया जाता है।
बाजार में हो रही शराबखोरी के संबंध में कई बार पुलिस से शिकायत की गई है लेकिन इस दिशा में किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो सकी है। ईतवारी बाजार संघ के अध्यक्ष ने बाजार में नियमित रुप से पुलिस की पेट्रोलिंग करने की मांग की है।