acn18.com कोरबा /साउथ कोरिया सहित कई देशों में आयोजित खेल प्रतियोगिता में शामिल होकर भारत के लिए मेडल जीतने वाली मनीषी सिंह ने जीवन के लिए खेल को जरूरी बताया है। कोरबा में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रदर्शन के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि किसी भी खिलाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए परिवार का सहयोग अत्यंत आवश्यक होता है।
कोरबा के नगर निगम कॉलोनी स्थित मनोरंजन केंद्र में छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा सिंगल और डबल्स श्रेणी का टूर्नामेंट रखा गया जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी शामिल हुए और अपने कौशल को दिखाया। प्रतियोगिता को संपन्न करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से रेफरी बुलवाए गए थे जिन्होंने कुशलतापूर्वक अपनी भूमिका निभाई। महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन के साथ पुरस्कार भी जीते। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी मनीषी सिंह से मीडिया ने बातचीत की। उन्होंने बताया कि स्कूल के समय से ही वे बैडमिंटन खेलती रही है और कॉलेज के बाद शासकीय सेवा में जाने तक सिलसिला जारी है।कोरबा निवासी और माध्यमिक शिक्षा मंडल में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत मनीषी सिंह ने बताया कि उन्होंने साउथ कोरिया, इटली, दुबई सहित कई देश में बैडमिंटन के अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और मेडल जीते हैं। मनीषी बताती है कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में किसी एक खेल को शामिल करना चाहिए। खिलाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए परिवार से जो सहयोग प्राप्त होता है वह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।
पिछले कुछ वर्षों से बैडमिंटन के जिले से लेकर राज्य स्तर के मुकाबले कोरबा में किए जा रहे हैं और इसके माध्यम से खिलाड़ियों को ऊपर उठने के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। इस प्रकार के आयोजनों को बढ़ावा देने के मामले में सरकार की नई खेल नीति का भी अपना एक विशेष रोल है जिसके जरिए आयोजकों और खिलाड़ियों को इसका लाभ प्राप्त हो रहा है
माता-पिता की सेवा से बढ़कर कुछ नहीं, उन्हें खुश रखें तो जीवन सफल होगा : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय