acn18.com कोरबा/ गौमुखी सेवा धाम, देवपहरी के तत्वाधान में 10 ग्राम पंचायत के 40 गांवों के खिलाड़ियों में खेल के माध्यम से देशभक्ति की भावना को जागृत किया गया। तिल लाड़ू कप” खेलकूद प्रतियोगिता इसका माध्यम रही। कबड्डी, तीरंदाजी और रस्साकसी प्रतियोगिता में ग्रामीण खिलाड़ियों ने हिस्सा लेने के साथ अपना कौशल दिखाया।
तिल लाडू कप में कबड्डी, तीरंदाजी महिला एवम् पुरुष वर्ग के लिए एवं रस्साकसी को शामिल किया गया। खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला विशिष्ट अतिथि एनटीपीसी कोरबा के अतिरिक्त महाप्रबंधक आर पी शर्मा, रायबगकर उप महाप्रबंधक, आर के जोगी सीएसआर प्रमुख, और गोमुखी सेवा धाम के पूर्व अध्यक्ष से श्रेष्ठ सिंह ठाकुर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया।
गौमुखी सेवाधाम के अध्यक्ष मिथलेश दुबे, सचिव योगेश जैन, प्रकल्प प्रमुख और ग्रामीण सेवा कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित डॉ. देवाशीष मिश्रा, सहसचिव डाक्टर राजीव गुप्ता , जीत भाटिया, सरपंच बंधन सिंह कंवर, तिल लाडू कप समिति के सचिव लवभूषण सिंह, कोषाध्यक्ष धनसिंह कंवर व बड़ी संख्या में मातृशक्ति की उपस्थिति रही।