spot_img

कोरबाः 3 बीएड कॉलेजों की 300 सीटों पर एडमिशन पाने 4955 छात्रों ने दी परीक्षा

Must Read

ACN18.COM कोरबा। रविवार को दो पाली में प्री-बीएड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) व डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई। कोरबा में बीएड के तीन कॉलेज हैं। तीनों कॉलेजों को मिलाकर प्रथम वर्ष में 300 सीटें हैं। इन सीटों पर प्रवेश लेकर बीएड की डिग्री हासिल करने के इच्छुक 6630 छात्र-छात्राओं ने प्री-बीएड के लिए पंजीयन कराए थे।

- Advertisement -

परीक्षा देने 4955 पहुंचे, जबकि 1675 छात्र-छात्राएं किसी न किसी कारण से शामिल नहीं हो पाए। इससे परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की कुछ हद तक प्रतिस्पर्धा कम हो गई है, लेकिन उन्हें आसानी से प्रवेश मिल जाएगा, यह कहना अभी कठिन होगा। जिन छात्रों ने आज प्रवेश परीक्षा दी है, वे सभी लगभग कोरबा के ही रहने वाले हैं। ऐसे में बीएड कॉलेजों की हर सीट पर 16 से अधिक छात्र एडमिशन पाने की होड़ में शामिल होंगे। आरक्षण रोस्टर लागू होने पर यह प्रतिस्पर्धा और भी बढ़ जाएगी। दूसरी पाली में डीएलएड की परीक्षा आयोजित की गई। इसमें शामिल होने 3881 छात्रों ने पंजीयन कराए थे, जिनमें से परीक्षा देने 2386 पहुंचे और 1495 अनुपस्थित रहे।

परीक्षार्थियों ने कहा- गणित के सवालों ने उलझाया
प्री-बीएड की परीक्षा में शामिल हुए बालकोनगर निवासी रामकुमार दुबे ने बताया कि तैयार तो अच्छी थी लेकिन गणित के घुमावदार सवालों ने उलझाए रखा, जिसे हल करने में कठिनाई हुई। आरपीनगर निवासी मुग्धा तिवारी ने कहा जिस तरह से तैयारी की थी, उसके लिहाज से सवाल नहीं आए। सामान्य ज्ञान के सवालों के मिलते-जुलते आंसर से समय अधिक लग गए। सीतामढ़ी निवासी रवि कुमार ने बताया कि तैयारी के अनुरूप सवाल आए थे, जिन्हें हल करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई, लेकिन कुछ सवाल जरूर उलझाने वाले थे।

छात्राओं को पहुंचाई मदद, विद्यार्थी होते रहे परेशान
पहले से ही तय था कि परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। बिना मास्क के केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। इसके बाद भी बड़ी संख्या में छात्र मास्क नहीं लगाए थे। ऐसे में उन्हें सुबह मास्क खरीदने दुकान खोजनी पड़ी। सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल सीएसईबी द्वारा छात्राओं को परेशानी से बचाने के लिए मास्क की निशुल्क व्यवस्था की गई थी, ताकि उन्हें भटकना न पड़े, लेकिन जो छात्र मास्क नहीं लगाए थे, उन्हें स्वयं व्यवस्था करने कहा गया।

एक घंटे पहले बुलाया, केंद्र आधा घंटे पहले तक रहे बंद
व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित प्री-बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के परीक्षार्थियों को एक से डेढ़ घंटे पहले केंद्र पहुंचने कहा था। ग्रामीण अंचल से आने वाले छात्र एक घंटे पहले पहुंचने लगे थे, लेकिन उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर जाने नहीं मिला, क्योंकि 9.30 बजे तक केंद्र के प्रवेश द्वार बंद रखे गए थे। ऐसे केंद्रों में गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज, पीडब्ल्यूडी हायर सेकंडरी स्कूल आदि शामिल थे। इसके कारण छात्रों को बाहर खड़े रहकर इंतजार करना पड़ा।

देखिए वीडियो : बोरवेल से बच्चे को निकालने में बाधा बनी चट्टान:10 साल का बच्चा 60 घंटे से फंसा, सुबह 5 बजे केला और फ्रूटी दी गई

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

विजया स्कूल की छात्रा क्षिप्रा को मेरिट में स्थान,सफलता प्राप्त कर कोरिया जिले का बढ़ाया गौरव

Acn18.com/शैक्षणिक सत्र में अपना शानदार प्रदर्शन करने वाली शिप्रा को उम्मीद थी कि वह इस बार नया कुछ कर...

More Articles Like This

- Advertisement -