spot_img

KBC 15 : एक करोड़ जीतने से चूके छत्तीसगढ़ के जूनियर विराट, इस सवाल का नहीं दे पाए जवाब …

Must Read

acn18.com / अमिताभ बच्चन का गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में कई लोग टैलेंट का पिटारा लेकर आते हैं. इस बार जूनियर्स भी इस गेम शो का हिस्सा बने हैं. इंडिया के शार्पेस्ट माइंड्स इसमें आए हैं. नॉलेज के दम पर जूनियर्स हर किसी को इंप्रेस कर रहे हैं. शो में 22 नवंबर 2023 के एपिसोड में 8 साल के विराट हॉट सीट पर पहुंचे थे.

- Advertisement -

एक के बाद एक प्रश्नों का सही जवाब देकर विराट एक करोड़ के सवाल तक भी पहुंच गए. जब सवाल पूछा गया तो विराट का कहना था कि यह बहुत हार्ड क्वेश्चन है. इसपर अमिताभ ने कहा कि हां हार्ड प्रश्न है तो क्या आप क्विट करना चाहेंगे. इसपर विराट ने कहा- नहीं सर, थोड़ा सोचूंगा. मुझे लग रहा है कि इस सवाल का जवाब A या फिर B होगा. काफी सोच-विचार के बाद विराट ने A पर लॉक कराया, जोकि सही जवाब नहीं था.अमिताभ ने कहा कि इसका सही जवाब B था. आप कह भी रहे थे कि A या B में से कोई है, तो वो B सही जवाब था. विराट के पेरेंट्स थोड़े निराश नजर आए. विराट एक करोड़ रुपए नहीं जीत पाए. वो घर 3 लाख 20 हजार रुपये लेकर गए.

एक करोड़ का ये था सवाल

पीरियॉडिक टेबल में 96 और 109 परमाणु संख्या वाले दो तत्वों के नाम के बारे में क्या बात विशेष है?
नोबेल विजेताओं के नाम पर हैं
महिला वैज्ञानिकों के नाम पर हैं
भारतीय वैज्ञानिकों के नाम पर हैं
उनके कोई नाम नहीं हैं

इसका सही जवाब था- महिला वैज्ञानिकों के नाम पर हैं

बता दें कि विराट म्यूजिक और चेस में बेहतरीन हैं. अबतक ये 30 अवॉर्ड्स जीत चुके हैं. जब विराट 7-8 महीने के थे तो वो स्टेट लेवल पर चेल खेल चुके हैं. विराट ने हॉट सीट पर बैठकर कहा कि वो बड़े होकर चेस में ग्रैंड मास्टर बनना चाहते हैं.

तालाब में डूबे दोनों बच्चों के शव बरामद

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पूर्व विधायक के बेटे की कार से मिला लाखों का गांजा

acn18.com/  . रायपुर। पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजे का जखीरा मिला है। कांग्रेस के विधायक रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -