acn18.com जगदलपुर।: अपने अजीबोगरीब बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता कवासी लखमा ने विवादित बयान देकर एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। दरअसल, लखमा ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोई दल और प्रत्याशी यदि पैसा और शराब देता है तो पैसा जेब में और शराब घर में रख लो। चार जून को चुनाव परिणाम आएगा तब शराब पीकर सड़क पर नाचना। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने वाली महिला महापौर सफीरा साहू पर भी कवासी लखमा ने टिप्पणी की। बता दें कि कवासी लखमा की शहर के जिस अंबेडकर वार्ड में सभा भी महापौर उसी वार्ड की निवासी हैं।
उन्होंने चुनावी सभा में कहा, गरीबों का पैसा खाने वाली पापी महापौर भाजपा में चली गई है। पापी लोग मर जाएंगे। कांग्रेस के पास शहर में महापौर और एमएलए नहीं है। जनता को संबोधित करते कवासी लखमा ने कहा कि तुम्हारे पास पुलिस आएगी को कहना हमारे पास लखमा है। आदिवासी नेता पूर्व आबकारी मंत्री लखमा काेंटा से छठी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं।
कवासी लखमा लाेकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी हैं। बतादें कि टिकट को लेकर पिछले दिनों दिया गया उनके कई बयान चर्चा में रहे हैं। एक बयान प्रत्याशी चयन को लेकर उन्होंने दिया था। जिसमें कहा था कि वह अपने बेटे कवासी हरीश के लिए दुल्हन (टिकट) मांगने गए थे पार्टी ने उन्हें ही दुल्हा बना दिया। चुनाव प्रचार के दाैरान एक गांव में मुर्गा लड़ाते हुए भी उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था। जमीन पर बैठक ग्रामीणों के साथ भाेजन करने, नाचने, गाने, बीड़ी पीने आदि से जुड़े उनके वीडियो चर्चा में रहे थे।