Acn18.com/एसपी के निर्देश पर करतला पुलिस द्वारा अपने ईलाके में पैदल मार्च कर लोगों को जरुरी समझाईश दी गई। विजिबल पुलिसिंग के तहत थाना प्रभारी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जाकर दुकानदारों से पूछताछ की गई और सुरक्षा के उपाय अपनाने के निर्देश दिए साथ ही दुकानों बंद होने के समय बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक समझाईश दी गई।
करतला एक ग्रामीण इलाका है जिसमे स्टेट हाईवे चार मुख्य मार्ग है। ग्रामीण इलाका होने से मवेशियों के बड़ी संख्या में रोड पर बैठे होने से मार्ग में अव्यवस्था दिखाई दिया। भारी और हल्की वाहनों के अधिक मात्रा में चलने से यह रोड़ बहुत ही व्यस्त रहता है जिससे दुर्घटना होने की संभावना को देखते हुए करतला थाना प्रभारी द्वारा पशुओं के उचित देखरेख की व्यवस्था करने उनके मालिकों व ग्राम सरपंच को आवश्यक समझाइश के लिए अलग से थाना बुलाया गया है। ग्रामीण क्षेत्र होने से ज्यादातर लोगो को नियम कानून की जानकारी नहीं होने से लोगो के द्वारा वाहन और यातायात नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है जिसके कारण लोगो को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए 7 वाहनों पर चलानी कार्यवाही करते हुए 2100 रुपए का समन शुल्क लिया गया। पुलिस के इस कार्यवाही से निश्चित ही लोगो में जागरूकता के साथ ही नियम कानून के पालन के प्रति रुझान बढ़ेगा और करतला में एक बढ़िया व्यवस्था बनेगा।