spot_img

कलयुगी मां की करतूत, अपने ही बेटे को उतारा मौत के घाट, वारदात में दूसरे बेटे ने की मदद, जानिए वजह

Must Read

acn18.comबालोद। बालोद जिले के लोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम कोबा के रहने वाले एक युवक के संदेहास्पद मौत के मामले में पुलिस ने मां और छोटे भाई को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। बता दें कि विवाद के बाद दोनों ने मिलकर युवक को मौत के घाट उतार दिया था।

- Advertisement -

प्याज काटने वाले चाकू से हमला :

पुलिस जांच में मृतक वामन कुमार साहू ग्राम कोबा के स्कूल पारा स्थित अपने निवास के घर में अपनी मां रमेश्वरी बाई, भाई कुंदन साहू एवं भाई बहु चमेली साहू के साथ निवास करते थे। घटना  31 मार्च 2024 को रात्रि करीब 7.30 से 8 बजे वामन साहू नशे के हालत में घर आया जिसे उसके मां एवं भाई बहु द्वारा खाना खाने के लिए कहने पर खाने से इंकार करते हुए गाली गलौच करते हुए विवाद पर उतारू हो गया और घर से बाहर सामने आंगन में आकर अपनी मां को गाली गलौच करने लगा। मृतक की मां रमेश्वरी बाई प्याज काटते हुए स्थिति में प्याज काटना छोड़कर प्याज काटने की चाकू को हाथ में लेकर बाहर निकली तो मृतक और उसकी मां के बीच आपस में झुमा – झपटी हुई। 

अश्लील गाली गलौच देने बड़ी वजह :
cg crime news : इस दौरान मृतक वामन अपनी मां को अश्लील शब्दों के साथ गाली गलौच कर अपनी मां के लिए गलत शब्दों का उपयोग कर रहा था तो मृतक की मां ने अपने बेटा कुंदन साहू को आवाज देकर अपने पास बुलाया और मृतक की मां एवं भाई कुंदन साहू दोनों मिलकर मृतक को मारपीट करते हुए चाकू से मृतक के बायें तरफ गर्दन व कंधे के पास तीन बार वार किये तो मृतक वहां से अपनी जान बचाकर पहले स्कूल की ओर भागा फिर बचाओ – बचाओ ऐसा चिल्लाते हुए अपने चचेरा भाई बिरेन्द्र साहू के घर खून से लतफत गंभीर हालत में जमीन पर गिर गया। गवाहों में से कुछ लोग प्रारंभिक देखभाल करते हुए उसकी मां को आवाज देकर बुलाये अन्य ग्रामीणों को एकत्र किये। घायल मृतक वामन के मां आरोपिया रमेश्वरी बाई के आने पर उससे लोगों के द्वारा पूछने पर अपने पुत्र कुंदन एवं स्वयं को कानूनी कार्यवाही से बचाने की नीयत से जानबुझकर झूठ बोलते हुए वामन को सीढ़ी से गिरने से चोट आना बताया गया ।

अस्पताल में हुई मौत :
cg crime news : घटना के बाद मृतक का भाई आरोपी कुंदन साहू मौके से फरार हो गया था और साक्ष्य को छुपाने की नियत से मौके घटना स्थल की जांच, निरीक्षण से पूर्व लिपाई – पुताई कर दी गई थी। मौके पर उपस्थित लोगों ने संजीवनी एम्बुलेंस वाहन 108 को सूचना दिया जिससे घायल वामन कुमार साहू को ग्रामीण अरूण साहू एवं बिरेन्द्र साहू आदि वहां से बेहोश हालत में जिला अस्पताल बालोद उपचार हेतु ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया ।

कंधे और गर्दन में किया वार :
cg crime news : घटना की जानकारी बालोद थाना प्रभारी को दी गई जिसके बाद पंचनामा कार्यवाही की गई। पंचनामा कार्यवाही में मृतक के घनिष्ठ रिस्तेदार (मां-भाई) संदेहास्पद ढंग से स्वयं उपस्थित नहीं हुए बल्कि दूर के रिस्तेदार पंचनामा कार्यवाही में उपस्थित हुए। आरोपिया रमेश्वरी बाई के द्वारा दिए बयान तथ्यों से मेल नहीं खाने से मामले में बारिकी से जांच करते हुए मौके के गवाह से विस्तृत पूछताछ करने पर बताया कि घटना समय व स्थान मृतक के घर वामन साहू (मृतक) के व्यवहार से क्षुब्ध होकर (आरोपिया) मृतक की मां रमेश्वरी साहू व आरोपी मृतक के भाई कुंदन साहू दोनों मिलकर मृतक का हत्या करने की नीयत से उसके बायें तरफ के कंधे व गर्दन के आसपास धारदार चाकू से तीन बार वार कर गंभीर चोट किया गया जिससे गंभीर रूप से घायल वामन साहू की उपचार हेतु जिला अस्पताल बालोद ले जाने तक मौत हो चुकी थी।

मां और बेटे को हुई जेल :
cg crime news : विवेचना के दौरान 4 अप्रैल 2024 को प्रकरण के आरोपीया एवं मृतक की मां रमेश्वरी बाई साहू पति स्व. बनऊ राम साहू उम्र 55 साल निवासी ग्राम कोबा से कडाई से पुछताछ करने के बाद अपराध कबूलने पर उसके निशानदेही में घटना में प्रयुक्त एक धारदार चाकू को बरामद कर लिया गया है एवं गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। 5 अप्रैल 2024 को प्रकरण के अन्य आरोपी मृतक के भाई कुन्दन साहू पिता स्व. बनऊ राम उम्र 26 साल निवासी स्कुल पारा कोबा को पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने एवं उसके विरूध्द उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मतदान वाले दिन 44 डिग्री रहेगा तापमान

acn18.com रायपुर । प्रदेश भर में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा है और अधिकतम तापमान में...

More Articles Like This

- Advertisement -