spot_img

ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- कुछ महीनों में 14-16 चीते आ सकते हैं भारत, चीता परियोजना के दूसरे चरण पर काम जारी

Must Read

acn18.com नई दिल्ली / केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को कहा कि आगामी महीनों में 14 से 16 चीतों को भारत लाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार वन्यजीव संरक्षण के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने भावी पीढि़यों के लिए प्रकृति के संरक्षण की जरूरत पर जोर दिया।

- Advertisement -

सरकार की वन्यजीव संरक्षण पहलों के बारे में जानकारी देते हुए सिंधिया ने कहा कि आने वाले महीनों में 14 से 16 और चीते भारत लाए जा सकते हैं। सरकार चीता परियोजना के दूसरे चरण पर काम कर रही है। उसने दक्षिण अफ्रीका के साथ समझौता किया है। चीतों को दक्षिण अफ्रीका से लाया जाएगा।

हवाई अड्डे के इलाकों से पक्षियों को दूर रखने की हो रही कोशिश

चीता परियोजना के तहत आठ चीतों को नामीबिया से हवाई मार्ग से भारत लाया गया था। नागरिक विमानन और इस्पात मंत्रालय का जिम्मा संभालने वाले सिंधिया के मुताबिक, सरकार की वन्यजीव संरक्षण की रणनीति चार अहम स्तंभों आबादी, नीति, लोग और अवसंरचना पर आधारित है।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में सिंधिया ने कहा कि हवाईअड्डे के इलाकों में विमानों से पक्षियों के टकराने की समस्या के समाधान के लिए सभी उपाय किए गए हैं। इनमें साउंड गन और अन्य तरीके शामिल हैं, जो पक्षियों को हवाईअड्डे के इलाकों से दूर रखेंगे। उन्होंने हवाईअड्डे के इलाकों को साफ रखने की जरूरत पर पर भी जोर दिया।

गलती से तेजस्वी सूर्या ने खोला था आपातकालीन दरवाजा

तेजस्वी सूर्या ने गलती से विमान का आपातकालीन दरवाजा खोला था केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या ने गलती से इंडिगो के एक विमान का आपातकालीन दरवाजा खोल दिया था। उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया। पिछले साल 10 दिसंबर को चेन्नई हवाईअड्डे पर यह घटना हुई थी। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में घरेलू विमानन कंपनियों के विमानों में तकनीकी गड़बड़ी की 2,613 बड़ी घटनाएं हुईं।

रायपुर : तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2023: प्रथम तथा द्वितीय निविदा में 68 प्रतिशत मात्रा का विक्रय 7199 रूपए प्रति मानक बोरा की औसत दर से 822 करोड़ रूपए में

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पूर्व विधायक के बेटे की कार से मिला लाखों का गांजा

acn18.com/  . रायपुर। पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजे का जखीरा मिला है। कांग्रेस के विधायक रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -