acn18.com कुसमुंडा/ एसईसीएल की कुसमुंडा खदान में हो रही कोयला,डीजल और कबाड़ के अवैध करोबार पर विराम लगाने की मांग को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन ने जीएम कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। श्रमिक संगठनो का आरोप है,कि रात के अंधेरे में चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जिससे कर्मचारियों की जान को खतरा है। मार्च के महिने में दो घटनाओं के दौरान चोरों ने फाटक को तोड़कर कर्मचारियों को वाहन से कुचलने का प्रयास किया इतना ही नहीं डोजर आॅपरेटर के साथ मारपीट कर उसका मोबाईल भी छीन लिया गया। लगातार हो रही घटनाओं के बाद भी कार्रवाई न होना समझ से परे है।
न्यूजीलैंड में आया 7.0 तीव्रता का भूकंप, सुनामी के लिए अलर्ट जारी