acn18.com कोरबा/प्रदेश भर में बड़ी संख्या में आईपीएस अफसरों की तबादले हुए हैं, जिसमें वर्तमान में कोरबा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह का भी नाम शामिल हैं जिस तरह कुछ महीनों में जिले में नशे के विरुद्ध निजाद अभियान चलाया गया उससे निश्चित ही कोरबा जिले को लाभ मिला हैं, समाज कल्याण में लगे अच्छे लोगों को हमेशा ही कोरबा पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह ने हर संभव सहयोग किया है उसी कड़ी में स्नेक रेस्क्यू टीम को भी कोरबा पुलिस अधीक्षक सिंह ने हमेशा कार्य की सराहना के साथ सहयोग किया हैं, जिसके लिए स्नेक रेस्क्यू टीम अध्यक्ष जितेन्द्र सारथी ने मुलाकात कर धन्यवाद ज्ञापित किया, जिसमें संतोष सिंह ने विराट हृदय और अपना बड़ा पन दिखाते हुए जितेन्द्र सारथी से कहा आप का कार्य बहुत ही सराहनीय हैं, आगे भी आप समाज के लिए इसी तरह समर्पित रहें और उससे भी बड़ी बात की आप लोगों को जागरुक करने में लगे रहते हैं और बहुत ही ऐक्टिव रहते हैं, इस बात को सुन जितेन्द्र सारथी ही हिम्मत और मनोबल बढ़ाने की बात कहीं, जिले में हर पल स्नेक रेस्क्यू टीम सापो के साथ लोगों की जान बचाने में लगे रहती हैं, आगे भी शहर वासियों को इसी तरह मौत के मुंह से बचाने का जिम्मा जितेन्द्र सारथी और उनकी टीम के कंधो पर रहेगी।
बरसात आते ही कोरबा जिले में साप निकलने का सिलसिला शुरू हो जाता हैं मानो बाड़ आ जाती हैं, जिसको रेस्क्यू करने का काम जिले में रेस्क्यू टीम के द्वारा किया जाता हैं साथ ही जाने अनजाने हजारों की संख्या में लोग सर्प दंश का शिकार हो जाते हैं।
बदला गया राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम, नई पहचान के साथ 31 जनवरी से खुलेगा