acn18.com कोरबा/ जमीन संबंधित विवादों को लेकर कोरबा में दादरखुर्द और खरमोरा क्षेत्र काफी समय से सुर्खियों में है। एक बार ऐसे ही मामले को लेकर ओमकार यादव चारदिवारी को नष्ट कर दिया। उसके साथ मारपीट भी की गई। मानिकपुर पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर शशिकांत उपाध्याय व साथियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत अपराध दर्ज किया है।
खरमोरा वार्ड के अंतर्गत आने वाले कोरबा के दादर खुर्द इलाके में पिछली रात हूं घटना में ओमकार यादव के द्वारा अपनी जमीन पर बनाई गई चारदीवारी व अन्य निर्माण को जेसीबी से तोड़ दिया गया। काफी देर तक बदमाशों का की कृत्य यहां पर जारी रहा। जमीन मालिक ने इस कारनामे का विरोध किया तो उससे मारपीट और गालीगलौज कर धमकी दी गई। उसने मानिकपुर पुलिस चौकी पहुंचकर घटनाक्रम की रिपोर्ट दर्ज कराई। चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर शशिकांत उपाध्याय और उसके कुछ साथियों की भूमिका इस मामले में आई है । उनके विरुद्ध 294 323 506 और 427 आईपीसी के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
दादारखुर्द में हुए घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने अपराध कायम करते हुए आगे की जांच जारी रखी है। देखना होगा कि अपराधिक तत्वों को सबक सिखाने के लिए पुलिस किस प्रकार के कदम उठाती है
दो वर्ष से अनुपस्थित एएसआई खन्ना बर्खास्त, विभागीय जांच के बाद आईजी ने की कार्रवाई