Acn18.com/पाली ब्लॉक के हरदीबाजार क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोईदा में चैत्र नवरात्र पर्व धूमधाम से मनाया गया। नवमी को ज्योत जवारा का विसर्जन भक्ति भाव से किया गया । मांदर की थाप और जसगीत के साथ ग्रामीण इस शोभायात्रा में झूमते हुए चल रहे थे। रास्ते में कई लोग जवारा यात्रा के सामने लेट गए । उनके ऊपर से बैगा और जवारा धारक महिलाएं पैर लगाकर पार हुई।माताचौरा से होते हुए यात्रा तालाब पहुंची जहां पर विधिवत विसर्जन किया गया। माना जाता है कि इस प्रकार की धार्मिक यात्राओं मैं शामिल होने से लोगों को कई प्रकार के आध्यात्मिक लाभ होते हैं।
भक्तिभाव से जवारों का हुआ विसर्जन,माताचौरा से निकाली गई जवारा यात्रा.video
More Articles Like This
- Advertisement -