कोरबा | राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने उप मुख्यमंत्री व राज्य के ऊर्जा मंत्री टी.एस. सिंहदेव से मुलाकात कर कोरबा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कम्पनी की विभिन्न इकाईयों की खाली पढ़ी भूमि पर वर्षों से निवासरत लोगों के कब्जे की भूमि को राज्य विद्युत मण्डल के आधिपत्य से मुक्त कराने के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए पत्र सौंपा। राजस्व मंत्री द्वारा लिखे गए पत्र में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल कोरबा के पूर्व व पश्चिम क्षेत्र में स्थित उत्पादन इकाइयों को राज्य सरकार द्वारा भूमि आबंटित किया गया है। पत्र में आगे यह भी उल्लेख किया गया है कि राज्य विद्युत मंडल द्वारा उपयोग में नहीं लाई जा रही विभिन्न क्षेत्र के भूमि के हिस्सों में आम नागरिकों द्वारा तीन-चार दशक से स्थायी व अस्थायी मकान बनाकर निवास किया जा रहा है। पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सभी क्षेत्रों में केन्द्र और राज्य सरकार के योजना अनुरुप बुनियादी सुविधाएं बस्तीवासियों को उपलब्ध कराया गया है जिनमें प्रमुख रूप से शिक्षा के लिये शासकीय स्कूल, स्वास्थ्य के लिये उपस्वास्थ्य केन्द्र, सी.सी. रोड, नाली, बिजली, पार्क, सामुदायिक भवन, ओपन जिम, स्वस्थ भारत मिशन के तहत प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण आदि के कार्य शामिल है। केन्द्र एवं राज्य सरकार की महती योजना के तहत सभी घरों में निःशुल्क नल टेप कनेक्शन उपलब्ध करवाए गये है। पत्र में यह भी बताया गया है कि विभिन्न क्षेत्रों के निवासियों द्वारा नगर पालिक निगम कोरबा को सम्पत्ति कर का भुगतान भी किया जाता है।
जयसिंह अग्रवाल ने टी.एस. सिंहदेव से मुलाकात कर कोरबा की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए पत्र सौंपा
More Articles Like This
- Advertisement -