spot_img

मृतक की अनदेखी के मामले में जांच कमेटी गठित,सोमवार को रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई

Must Read

acn18.com कोरबा/मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के पुरुष वार्ड में एक अज्ञात मरीज की मौत के बाद कई घंटे तक उसका शव यूं ही पड़ा रहा। इसके कारण पुरुष वार्ड के मरीजों को काफी असहज लगा। मौके पर चिकित्सा अधिकारी और स्टाफ की उपस्थिति हुई लेकिन उन्होंने इस मामले को महत्व नहीं दिया। प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लिया है और सोमवार तक जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।

- Advertisement -

अलग-अलग कारणों से अस्पताल या कहीं और होने वाली मौत की जानकारी मिलने पर जन सामान्य भी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए शव के ऊपर कपड़े डाल दिया करता है ताकि अन्य लोगों को इसके कारण असामान्य महसूस ना हो। इन सब से अलग हटकर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के पुरुष वार्ड में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत होने के कई घंटे बाद भी उसका शव यूं ही पड़ा रहा। वार्ड में मौजूद अन्य मरीजों को इसकी जानकारी हो चुकी थी। इस दौरान कुछ डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ यहां पहुंचे और उन्होंने भी सब देखा लेकिन इस बारे में जरूरी कदम नहीं उठाए। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के डीन डॉ अविनाश मेश्राम ने मामले को संवेदनहीनता से जुड़ा हुआ माना है। उन्होंने बताया कि यह बेहद शर्मनाक मामला है।

इस प्रकरण को गंभीरता से लेने के साथ जांच कमेटी बना दी गई है और उसे सोमवार को जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है । इसके बाद दोषियों के विरुद्ध अगली कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले भी कुछ और मामले मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में सामने आ चुके हैं और मीडिया के द्वारा संज्ञान में लाए जाने के बाद इस पर प्रभावी कार्रवाई करने में रुचि ली गई है। सवाल इस बात का है कि आखिर कार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी विभिन्न मामलों में लगातार लापरवाही का प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच लंबी मुलाक़ात

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

More Articles Like This

- Advertisement -