spot_img

सतर्क रहें सुरक्षित रहें : जनहित में जारी …

Must Read

- Advertisement -

acn18.com / हाल ही में बिलासपुर जिले में उठाई गिरी की दो घटनाएं हुई है, दिनांक 13 फरवरी को बिल्हा बाजार चौक के पास प्रार्थी की गाड़ी की डिक्की में रखे हुए 1,22,000/- की उठाई गिरी हो गई ।
बिल्कुल इसी प्रकार की घटना दिनांक 20 फरवरी को बेलतरा में प्रार्थी की गाड़ी की डिक्की में रखें ₹50000 की भी उठाई गिरी हुई हैl

दोनों ही प्रकरणों में प्रार्थी बैंक से पैसे निकालकर अपनी गाड़ी की डिक्की में रखे थे और गाड़ी रोड में छोड़कर किसी कार्य हेतु दुकान चले गए थे । इसी दौरान उनकी गाड़ी की डिक्की से पैसों की उठाई गिरी हुई।
अन्य जिलों में पता करने पर ज्ञात हुआ कि कल जांजगीर जिले में भी ₹2,00,000 की उठाई गिरी हुई है। ,
इस प्रकार की उठाई गिरी की घटना लगातार हो रही है, जिसमें बाहरी गिरोह का हाथ हो सकता है, इसलिए सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है, पुलिस आपसे अपील करती है, कि कोई व्यक्ति यदि कैश लेकर जा रहे हैं, तो उसे गाड़ी की डिक्की में रख के गाड़ी छोड़कर कहीं नहीं जाए, लापरवाही बिल्कुल ना बरते हैं , अपने धन को लेकर सतर्क रहें, अनजान व्यक्तियों को अपनी बैंक संबंधी जानकारी, खाता ,पासबुक, इत्यादि ना बताएं ना ही किसी अनजान व्यक्ति को पैसे गिनने या धनराशि/बैंक संबंधी अन्य किसी कार्य के लिए कहें।
सतर्क रहें सुरक्षित रहें।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

श्री सीमेंट लिमिटेड को फ्लाई ऐश की आपूर्ति के लिए बालको ने किया एमओयू

Acn18.comबालकोनगर, 11 मई, 2024। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने श्री सीमेंट लिमिटेड के साथ समझौता (एमओयू) किया है।...

More Articles Like This

- Advertisement -