spot_img

भारतीय डाक सप्ताह 2023

Must Read

Acn18.com/प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रधान डाकघर कोरबा में दिनांक 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया गया। दिनांक 09.10.2023 को विश्व डाक दिवस पर प्रधान डाकघर कोरबा परिसर में ग्राहको को भारतीय डाक की उपलब्ध सेवाओं के बारे में बताया गया। दिनांक 11.10.2023 को वित्तीय सशक्तिकरण दिवस के रुप मे मनाया गया। इसमें आत्मानंद उच्च.मा. विद्यालय कोरबा में डाक जीवन बीमा, बचत बैंक योजना, सुकन्या समृध्दि खाते एवं महिला सम्मान खाते के बारे मे प्रचार-प्रसार कर व्यवसाय प्राप्त किया। राष्ट्रीय डाक सप्ताह मे कुल – 90 खाते, 25 डाक जीवन बीमा, 12480000 /- रुपये का प्राप्त किया गया। दिनांक 11.10.2023 को फिलाटेली दिवस के अवसर पर डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल खरमोरा में फिलाटेली प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमे 46 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें सुयश कौशिक को प्रथम, शुभम कुमार सिंह द्वितीय, रिया तम्बोली तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। दिनांक 12.10.2023 को मेल एवं पार्सल दिवस पर स्टॉफ के साथ बी. एन. पी. एल ग्राहको डाकियों एवं मेल प्रभाग मे सेमीनार का आयोजन किया गया सेमीनार में बी. एन. पी. एल सुविधा, विदेश पार्सल भेजने, पोस्टमेन मोबाइल एप्पलीकेशन में कार्य करने तथा 100% पत्र वितरण के लिए डाकियो को प्रेरीत किया गया। मेल प्रभाग मे उतकृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी बलराम सिंह एम. टी. एस एवं नोहर लाल धिरहे डाकिया को वितरण के लिए पुरस्कृत कर प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया । डाक सप्ताह के अंतिम दिनाक 13 अक्टूबर 2023 को अंत्योदय दिवस पर डी.ए.वी पब्लिक स्कूल खरमोरा मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें श्री हेमंतो मुखर्जी प्राचार्य के द्वारा डाक विभाग के कार्यक्रमों का प्रतिनिधित्व किया गया। इसमे शाला के सभी विद्यार्थियों एवं स्टॉफ को डाक विभाग के विभिन्न योजनाओं, फिलाटेली टिकट, डाक जीवन बीमा, पासपोर्ट, आधार बनाने के संबंध में डाकपाल विजय दुबे एवं अजय सिदार एम. ई. द्वारा अवगत कराया गया । एवं सभी बच्चो एवं बड़ो को ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। समारोह में फिलाटेली प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कृत भी किया गया । अंत में प्राचार्य श्री हेमंतो मुखर्जी द्वारा डाक विभाग की सेवाओ को उत्तम बताते हुए अन्य कार्यक्रमो मे भी भाग लेने के लिए सभी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देकर सभी का धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया गया ।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सिविक सेंटर क्षेत्र में नगर निगम ने हटाया बेजाकब्जा,काफी समय से आसपास के लोग कर रहे थे इस पर आपत्ति

Acn18.com/नगर निगम के द्वारा कोरबा क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमण उन्मूलन विभाग...

More Articles Like This

- Advertisement -