Acn18.com/होली से पहले खाद्य सामग्रियों में मिलावट कर आम जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई का दौर शुरु कर दिया है। पिछले 15 दिनों के भीतर जिले के अलग अलग स्थानों पर खाद्य औषधी व सुरक्षा विभाग ने छापा मार कार्रवाई कर खाद्य सामग्रियों के सैंपल जप्त किए है। प्रशासन की टीम ने पॉम मॉल स्थित डोमिनॉज पिज्जा सेंटर से पिज्जा,फूड मामा से पनीर,पोहा और मैदा,रियायंस रिटेल जिओ मार्ट से मूंग दाल,उड़द दाल। टीपी नगर स्थित सत्यम इंटरप्राईजेज से पनीर एंड पनीर एनालॉग,कटघोरा स्थित शिव किराना सटोर से बेसन,इंडस्ट्रीयल एरिया में संचालित शिवम् मार्ट से नमक और सोयाबीन तेल,दीपक किराना स्टोर्स से किस्कुट और अरहर दाल,दुर्गा सुपर बाजार निहारिका से मैदा और बेसन,अथर्व सुपर मार्केट से पोहा और बेसन,एपी सुपर मार्केट कटघोरा से बेसन,सोनू रेस्टोरेंट दीपका से पनीर,शिवम् सूपर बाजार से मैदा,कुसमुंडा स्थित अमर प्रोविजन स्टोर से आटा और सूजी के सैंपल लेकर रायपुर स्थित खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया है। इतना ही नहीं सभी खाद्य कारोबारियों को नियमों के पालन हेतु जरुरी दिशा निर्देश दिए गए है।
होली के मद्देनजर खाद्य व औषधी प्रशासन विभाग हुआ सतर्क,लगातार कर रही छापेमार कार्रवाई,कई दुकानों से खाद्य सामग्रियों के सैंपल किए जप्त
More Articles Like This
- Advertisement -