महिला की हत्या के मामले में अन्य ससुरालियों पर भी हो कार्रवाई ,मृतका के परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार ,24 दिसंबर को सामने आई थी हत्या की वारदात

acn18.com कोरबा/ सीएसईबी चौकी अंतर्गत कोहड़िया नर्सरी पारा में मंजीता श्रीवास नामक महिला की हत्या किए जाने के मामले में मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ भी पुलिसिया कार्रवाई करने की मांग की है। पति ने सिर पर टांटी से हमला कर उसकी जान ले ली थी। परिजनों का कहना है,कि इस मामले में मृतका के सास,ससुर,देवर,ननद व अन्य परिजन भी मंजीता को प्रताड़ित करते थे लिहाजा उनके खिलाफ भी कर्रवाई हो।

24 दिसंबर 2022 को सीएसईबी चौकी अंतर्गत कोहड़िया नर्सरी पारा निवासी मंजीता श्रीवास की हत्या उसके ही पति ने सिर पर टांगी से हमला कर दिया था। मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से मायका पक्ष संतुष्ट नहीं है। एसपी से शिकायत कर उन्होंने आरोपी के सास,ससुर,भाई,बहन,भांजी,जीजा के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है,कि सभी उनकी पुत्री को शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताड़ित किया करते थे जिसकी जानकारी उनकी पुत्री फोन पर उन्हें हमेशा देती रहती थी। परिजन चाहते है,कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकी भविष्य में किसी दूसरी महिला के साथ ऐसा न हो सके।

बालको के बेलगिरी बस्ती के पास हुए हादसे में नाबालिग की मौत,बालको प्लांट से निकलने वाले मलबे को डंप करने के दौरान मृतक आया चपेट में,मलबे से लोहा बिनने लोगों की लगी रहती है भीड़