नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने व्यवसायियों के हस्ताक्षरयुक्त मांग पत्र बालको के सीईओ को सौंपा है, बालको के प्रतिनिधियों ने भद्रपारा आकर व्यवसायियों से नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल की अगुवाई में ज्ञापन लिया |
नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि बालको नगर में आवगमन के लिए सड़क की स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है, परसभाटा, रिंग रोड दोनो ही सड़क पर दिन भर जाम लगा रहता है, निरंतर राखड़ परिवहन के वजह से आये दिन दुर्घटना होती है, जनता को कोरबा जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेना पड़ता है जो कि जोन कार्यालय से गायत्री मंदिर, अंबिका मंदिर होते हुए रिसदा चौक तक की सड़क है, राखड़ एवं ट्रको के जाम की वजह से परसभाटा में कई बार आंदोलन भी हुए, जिसके त्रिपक्षीय वार्ता में बालको प्रबंधन द्वारा मुझे एवं वहां उपस्थित लोगों को वैकल्पिक सड़क बनाने के आश्वाशन दिया गया, किन्तु आज तक उक्त सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ नही हुआ है |
श्री अग्रवाल ने कहा कि बालको सिर्फ और सिर्फ आश्वाशन देंने का काम कर रही है जो कि अत्यंत निंदनीय ह