spot_img

बिजली के अवैध कनेक्शन ने ली किसान की जान:खेत गया किसान पड़ोसी के बिछाए तार की चपेट में आया; परिजनों का हंगामा

Must Read

 बिलासपुर में बिजली करंट से किसान की मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। उनका कहना था कि बिजली का अवैध कनेक्शन लेकर बोरवेल लगाया है, जिसके चलते उनके घर कमाने वाले की मौत हुई है। उन्होंने कार्रवाई की मांग करते हुए शव उठाने से मना कर दिया। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है।

- Advertisement -

लिमतरा पंचायत के ग्राम खपरी में रहने वाले संगुलाल टंडन किसान थे। सोमवार सुबह वे धान की निंदाई के लिए अपने खेत जाने के लिए घर से निकले थे। पड़ोसी किसान ने अपने खेत में कांटा तार लगा रखा है। इसी कांटा तार से पड़ोसी खेत के किसान सहेत्तर ने अपना बोरवेल चलाने के लिए बिजली का कनेक्शन लिया है।

बिजली कनेक्शन का तार बीच से कटा हुआ था। इसके कारण कांटा तार में भी करंट प्रवाहित हो रहा था। इससे अनजान किसान कांटा तार को छुआ, तब वह करंट की चपेट में आकर चिपक गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घंटों पड़ी रही लाश, दोपहर बाद मिली जानकारी
इस दौरान किसान की लाश वहां घंटों पड़ी रही। लेकिन, किसी की नजर नहीं पड़ी। दोपहर करीब तीन बजे ग्रामीण खेत की ओर गए, मेढ़ के पास किसान की लाश देखकर उन्होंने उनके परिजन को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन वहां पहुंच गए। फिर कुछ देर बाद पुलिस भी पहुंच गई।

कार्रवाई और मुआवजे की मांग पर परिजनों ने मचाया हंगामा
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही। इससे नाराज परिजन भड़क गए। उनका कहना था कि अवैध बिजली कनेक्शन लेकर तार खींचा गया है। बोरवेल लगाने वाले किसान की लापरवाही से उन्होंने मौत होने का आरोप लगाया और तत्काल कार्रवाई करने के साथ ही मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़ गए।

इस दौरान भड़के परिजनों ने शव उठाने से भी पुलिस को रोक दिया। हालांकि, बाद में पुलिस ने समझाइश दी और जांच के बाद कार्रवाई करने का भेरासा दिलाया। साथ ही मुआवजा राशि दिलाने की बात कही। पुलिस की समझाइश पर परिजन शांत हुए, तब जाकर शाम को किसान के शव को उठवाकर अस्पताल भेजा गया। देर शाम होने के कारण उसका पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मतदान के प्रति जन-जागरूकता लाने विशेष अभियान* *जाबो कार्यक्रम अंतर्गत किया जा रहा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन*

Acn18. Comरायपु/ नगरीय निकाय एवं पंचायत आम चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए बलरामपुर...

More Articles Like This

- Advertisement -