acn18.com कोरबा/ कोरबा वन मंडल के बालको वन परिक्षेत्र के ग्राम चुईया में जंगल से मिट्टी का अवैध रुप से उत्खनन करने के मामले में कार्रवाइ्र करते हुए वन विभाग की टीम ने दो जेसीबी मशीन और तीन ट्रेक्टरों को जप्त किया है। निजी जमीन में उत्खनन करने की बात कहते हुए जंगल के भीतर खुदाई प्रारंभ कर दी गई थी जिसकी सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है।
जंगल के भीतर वन भूमि में मिट्टी का अवैध रुप से उत्खनन करने के मामले में कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने दो जेसीबी मशीन और तीन ट्रेक्टरों की जप्ती बनाई है। कोरबा वन मंडल में बालको वनपरिक्षेत्र के ग्राम चुईया में यह अवैध काम चल रहा था जिसकी जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया। वन परिक्षेत्राधिकारी जयंत सरकार ने बताया,कि निजी जमीन पर खुदाई करने अनुमति लेने के बाद वे खुदाई करते करते सीधे जंगल के भीतर प्रवेश कर गए जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन के साथ ही मिट्टी से लोड तीन ट्रेक्टर वाहन की जप्ती बना ली।
चुईया ईलाके में इससे पहले भी रेत का अवैध रुप से परिवहन करने की शिकायत वन विभाग को मिली थी,जिसके आधार पर वन विभाग ने कार्रवाई की है। वन परिक्षेत्राधिकारी ने कहा,कि अवैध कार्यों के खिलाफ उनकी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
पीजी कॉलेज परिसर में बिजली का तार टूट कर गिरा. पेड़ में लगी आग ..देखिए वीडियो