spot_img

गैंग से सेटलमेंट नहीं किया तो बेमौत मारे जाओगे. ऐसी ही धमकी पहले भी दे चुका है गैंग. कोयला परिवहन कर्ताओं से जेल में निरूद्ध अपराधी के नाम धमकी और वसूली के लिए चलाई गई गोली. Vidio

Must Read

छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में आज शाम एक ट्रांसपोर्टर के दफ्तर में गोली चलाने वाले ने जो टाइप किया हुआ पत्र दफ्तर के बाहर फेंका और फरार हो गया उस पत्र में जो कुछ लिखा गया है पहले उसे पढ़ लिया जाए. सुशील सिंघल अमन अग्रवाल समेत जितने भी कोयला माफिया रायपुर या झारखंड के बाहर से बैठकर कोयले का साम्राज्य चला रहे हैं कान का पर्दा खोल सुन ले, अमरपाली से शिवपुर साइडिंग का मांग नहीं करने का परिणाम है,यह अंतिम चेतावनी है. अमन साहू गैंग को नजरअंदाज करने का परिणाम मौत है. झारखंड में काम करना है तो मेरे से मयंक सिंह( अमन साहू गैंग) से मांग करके सेटलमेंट कर तभी काम स्टार्ट करें मयंक सिंह अमन साहू गैंग
पत्र फेंक गोली चला कर फरार हो जाने वाले अपराधी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.घटनास्थल पर मौजूद ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े कुछ लोगों ने बताया कि झारखंड के अमरपाली में आरकेटीसी का काम चल रहा है. 1 वर्ष पूर्व भी साइड में बने कैंप पर अज्ञात लोगों ने गोली चला कर इसी तरह का धमकी भरा पत्र फेंका था. बताया गया कि अमन साहू गैंग का लीडर अमन इन दिनों जमशेदपुर जेल में निरूद्ध है उसके विरुद्ध अनेकों मामले अदालत में विचाराधीन है.पता चला है कि यह गैंग ठेकेदारों ट्रांसपोर्टरों व अन्य व्यवसायियों से धमका कर वसूली किया करता है.
बहर हाल झारखंड के अपराधी अगर कोरबा आकर इस तरह दुस्साहस करते हैं तो यह पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. कोरबा के पुलिस अधिकारियों को झारखंड के इस गिरोह के विषय में जो जानकारी दी गई है उसी को आधार बनाकर पुलिस आगे बढ़ रही है

- Advertisement -

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बस की चपेट में आने से 17 वर्षीय अंकित की मौत.परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

acn18.com कोरबा/ यात्री बस को चपेट में आने एक्टिवा सवार एक लड़के को मौत हो गई। हादसा घंटाघर के...

More Articles Like This

- Advertisement -