spot_img

काश आदमी भी इस कुत्ते जैसा वफादार होतापहले भालू और फिर सांप से लड़कर कुत्ते ने बचाई मालिक की जानवीडियो हो रहा है वायरल

Must Read

छत्तीसगढ़ का अरण्य से घिरा क्षेत्र कांकेर का ग्राम मातवाड़ा इन दोनों एक पालतू कुत्ते के कारण चर्चा में है। रोशन साहू का पालतू कुत्ता डेजी वफादारी की ऐसी मिसाल है जिसके कारनामे सुनकर हर आदमी वाह वाह कह उठना है।

- Advertisement -

हुआ यूं कि पिछले दिनों रोशन के घर में एक भालू घुस आया। भालू घर के किसी सदस्य पर हमला करता है इससे पहले ही उसे पर पालतू कुत्ते डेजी की नजर पड़ गई। कुत्ता उस समय तक भालू के पीछे पड़ा रहा जब तक वह रोशन के घर की सीमा के बाहर नहीं चला गया।

कुछ दिन पहले भालू से लड़कर अपने मालिक के परिवार की जान बचाने वाले डेजी ने कल और एक और साहसिक कार्य किया । रोशन के घर में एक जहरीला सांप घुस आया परिजन घबरा गए लेकिन डेजी टूट पड़ा सांप पर. वह सांप पर तब तक हमले करता रहा जब तक सांप मर नहीं गया.


गौर तलब है कि आज का मशीनी युग धीरे-धीरे जहां संवेदना शून्य होता जा रहा है, वही पशुओं में पशुता का क्षरण हो रहा है उनमें वह गुण दिखाई देने लगे हैं जो कभी अधिकांश मनुष्यों में हुआ करते थे. पशु अथवा वन्य प्राणी थोड़ा सा प्यार व आहार पाकर अपने पालक के लिए प्राणों की बाजी लगा दिया करते हैं वही मनुष्य शरण देने व लालन पालन करने वाले को ही अपना ग्रास बनाने में परहेज नहीं करता।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर में ’श्री रामसेतु मार्ग’ का किया लोकार्पण*

Acn18.com रायपुर, 23 नवंबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने शनिवार की शाम बिलासपुर के रिवर व्यू पर बने श्री...

More Articles Like This

- Advertisement -