acn18.com जीपीएम/नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक उदय किरण के द्वारा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही* के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर जिला में महिला एवं बच्चों के विरुद्ध घटित अपराध पर , बुजुर्गों असहाय के मामलों में सक्रियता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके तारतम्य में दिनांक 12/10/2022 को थाना क्षेत्र के 112 पेट्रोलिंग वाहन को बस स्टैंड के पास घूमते हुए एक बुजुर्ग महिला मिली जो ना तो अपना नाम बता पा रही थी ना ही अपना कुछ पता बता पा रही थी कान से उसको कम सुनाई दे रहा था जिस पर डायल 112 वाहन के द्वारा तत्काल सूचना निरीक्षक युवराज तिवारी थाना प्रभारी गौरेला को दिया गया थाना प्रभारी गौरेला द्वारा उक्त वृद्ध महिला को थाना गौरेला लेकर आने आदेश देने पर उक्त वृद्ध महिला थाना पहुंचे जिससे प्रारंभिक बातचीत पर किसी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तब वृद्ध महिला को समुचित स्वास्थ्य सुविधा एवं भोजन कपड़ा की व्यवस्था कराया गया और उक्त महिला का फोटो व्हाट्सएप के माध्यम से विभिन्न मीडिया ग्रुप में प्रसारित कराया गया एवं मीडिया कर्मियों से पतासाजी की अपील की गई तथा महिला को वृद्ध आश्रम में आश्रय दिलाया गया था। इस बीच मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त महिला के गुम होने की सूचना एक अन्य ग्रुप में चल रहा है तब महिला के परिजनों का मोबाइल नंबर की जानकारी प्राप्त कर उस वृद्ध महिला के परिजनो की सूचना दिया गया जिसके बाद वृद्धा के परिजन थाना गौरेला आए और बताएं कि कानपुर से लौटते वक्त रात्रि में वृद्ध महिला ट्रेन से उतर गई थी जिसकी लगातार पतासाजी उनके परिजनों के द्वारा की जा रही थी। वृद्धा को सकुशल परिजनो को सौंपा गया।
पुलिस अधीक्षक उदय किरण जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा अपील किया गया कि नगरवासियों को अगर कोई असहाय/बुजुर्ग/भूखे महिला बच्चे अनजान रूप में मिलते हैं तो उसके संबंध में तत्काल अपने नजदीकी थाना को सूचित करें जिससे उनको समुचित स्थान पर पहुंचाया जा सके
बिना पुरुष साथी के हज-उमरा पर जा सकेंगी महिलाएं, सऊदी सरकार का फैसला