spot_img

1 अप्रैल का राशिफल:वृष और वृश्चिक राशि वालों की तरक्की के योग हैं, कुंभ राशि वालों की एक्स्ट्रा इनकम के सोर्स बन सकते है

Must Read

1 अप्रैल, शनिवार को वृष राशि वालों नौकरीपेशा लोगों की तरक्की के योग हैं। तुला राशि वालों को अचानक महत्वपूर्ण उपलब्धि मिल सकती है। वृश्चिक राशि वालों के बिजनेस में नए कामों की शुरुआत होगी। साथ ही नौकरीपेशा लोगों के प्रमोशन के योग हैं।

- Advertisement -

धनु राशि वाले नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन अच्छा है। कुंभ राशि वालों की एक्स्ट्रा इनकम का सोर्स बन सकता है। मीन राशि के नौकरीपेशा लोग अपनी काबिलियत के दम पर अच्छे नतीजे भी हासिल करेंगे। मिथुन राशि वालों को सावधान रहना होगा। कन्या राशि वालों को बिजनेस में नुकसान होने की स्थिति बन रही है। बाकी राशियों के लिए दिन सामान्य रहेगा।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों का फल

मेष – पॉजिटिव- समस्याओं से घबराए नहीं और उनका डटकर सामना करें। आप अपनी कार्यकुशलता के दम पर कोई बेहतरीन कार्य भी पूर्ण कर पाएंगे। कुछ समय अपने रुचिपूर्ण कार्यों में भी व्यतीत करें। इससे खुशी और प्रफुलता बनी रहेगी।
नेगेटिव- प्रैक्टिकल बने। आपका भावना प्रधान होने से कुछ लोग नाजायज फायदा भी उठाएंगे।अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें। मामा पक्ष के साथ संबंधों में गलतफहमियां ना आने दें।
व्यवसाय- यह समय मार्केटिंग संबंधी कार्यों को समझने तथा संपर्क सूत्रों को बढ़ाने में व्यतीत करें। बिजनेस संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी। ऑफिस में अधिकारियों के साथ बातचीत करते समय संयमित व्यवहार रखें।
लव- अचानक ही किसी पुराने मित्र से फोन द्वारा बातचीत होगी। मन प्रफुल्लित रहेगा। व्यर्थ की गतिविधियों में समय और पैसा ना बर्बाद करें।
स्वास्थ्य- मौसम का प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। व्यवस्थित रहें सचेत रहें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 2

वृष – पॉजिटिव- कुछ समय अपने खुद के लिए भी निकालें। इससे आपको सुकून मिलेगा और आपका ध्यान अध्यात्म संबंधी किसी बात को गहराई में जानने के लिए उत्सुक रहेगा। और इससे आपको आत्मिक खुशी भी प्राप्त होगी।
नेगेटिव- आय के साधन कुछ मंद ही रहेंगे। संतान का नकारात्मक प्रभाव तथा गतिविधियां परेशानी का कारण बन सकते हैं, इसलिए उन पर नजर रखना अति आवश्यक है, ताकि समय रहते स्थितियां काबू में आ जाए।
व्यवसाय- व्यवसायिक व्यवस्था बनाए रखने में आपके प्रयास कामयाब रहेंगे। साथ ही स्वजनों का सहयोग भी आपके कार्यों में सहायक रहेगा। ग्रह स्थितियां बहुत ही अनुकूल हैं। नौकरीपेशा लोगों की तरक्की के योग हैं। इनका सदुपयोग करें।
लव- परिवार जनों के बीच उचित से सामंजस्य और प्रेम रहेगा। विवाहेत्तर संबंध से पारिवारिक जीवन में कुछ हलचल होगी इसलिए सावधान रहें।
स्वास्थ्य- किसी प्रकार की एलर्जी या इन्फेक्शन की संभावना लग रही हैं। मौसमी वातावरण से अपना बचाव रखें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 9

मिथुन – पॉजिटिव- समय अनुसार अपने व्यवहार और दिनचर्या में परिवर्तन लाना आपको सकारात्मक बनाएगा। साथ ही आपके व्यक्तित्व में भी और अधिक निखार आएगा। घर में कोई मांगलिक कार्य संबंधी योजना बनेगी।
नेगेटिव- बिना सोचे-समझे किसी पर आंख मूंदकर विश्वास करना आपको मुश्किल में डाल सकता है। संतान की गतिविधियों पर नजर रखना जरूरी है। उनके साथ दोस्ताना व्यवहार रखकर समझाने का प्रयत्न करें।
व्यवसाय- कारोबार में बहुत मेहनत करनी होगी। अपनी योजना दूसरों से शेयर न करें। कोई कर्मचारी आपका फायदा उठा सकता है। संपर्क सूत्रों के जरीये नए ऑर्डर मिल सकते हैं।
लव- व्यस्ततम दिनचर्या में से कुछ समय परिवार के साथ व्यतीत करना आपको तरोताजा रखेगा। आपसी संबंधों में भी खुशहाली आएगी।
स्वास्थ्य- बदलते मौसम की वजह से थकान और सुस्ती हावी हो सकती है। उचित आराम लेना और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 9

कर्क – पॉजिटिव- समय का उचित प्रबंधन करें क्योंकि आज जिस काम को भी करने की ठान लेंगे, उसे पूरा करके ही दम लेंगे। युवाओं को मीडिया अथवा इंटरनेट के माध्यम से नई-नई जानकारियां हासिल होंगी जिससे उन्हें भविष्य संबंधी निर्णय लेने में काफी हद तक सहायता मिलेगी।
नेगेटिव- अपने कार्य को दूसरों के साथ बांट लें। क्योंकि अतिरिक्त कार्यभार की वजह से आप उलझ भी सकते हैं। यह समय आत्मा मनन और चिंतन करने का भी है। इससे आपको कई और उलझनों का समाधान मिलेगा।
व्यवसाय- फोन तथा ऑनलाइन कार्य प्रणाली द्वारा आपके कई व्यवसायिक कार्य बन सकते हैं। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट संबंधी बिजनेस में किसी अधिकारी की वजह से परेशानी हो सकती है। ऑफिस में सुकून भरा माहौल रहेगा। कोई ऑफिशियल यात्रा करनी पड़ सकती है।
लव- जीवनसाथी तथा परिवारजनों के साथ खुशनुमा समय व्यतीत होगा। दोस्तों के साथ भी मौज मस्ती में समय व्यतीत होगा।
स्वास्थ्य- अपनी सामर्थ्य से अधिक कार्यभार अपने ऊपर ना लें। थकान की वजह से सिर दर्द व बेचैनी महसूस हो सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 8

सिंह – पॉजिटिव- आज काम की अधिकता रहेगी, परंतु आप अपनी योग्यता और बेहतरीन कार्य प्रणाली द्वारा पूरे मनोयोग और ऊर्जा से उन्हें संपन्न करने में सक्षम भी रहेंगे। किसी रुके हुए कार्य को भी पुनः शुरू करने में सफलता मिलेगी।
नेगेटिव- शांत चित्त बने रहना जरूरी है। किसी पारिवारिक सदस्य का नकारात्मक व्यवहार चिंता का विषय बन सकता है। अफवाहों की चिंता ना करते हुए अपने कार्यों में ही व्यस्त रहें। सफलता मिलने पर यही लोग आपके पक्ष में भी आएंगे।
व्यवसाय- व्यवस्थित कार्य प्रणाली और मेहनत से आपको अच्छी सफलता मिल सकती है। मीडिया और ऑनलाइन कामों से जुड़े बिजनेस सफल रहेंगे। स्टॉक मार्केट से जुड़े लोग मुनाफा कमाएंगे। ऑफिस में किसी प्रोजेक्ट पर काम करते समय सावधानी रखें।
लव- पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। जीवनसाथी तथा परिवार के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना सबको खुशी देगा।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम की वजह से खांसी-जुकाम की समस्या रह सकती है। आयुर्वेद इलाज इसके लिए बेहतर रहेगा।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3

कन्या – पॉजिटिव- प्रॉपर्टी संबंधी कोई मसला चल रहा है, तो आज उसका समाधान मिलने की उम्मीद है। अनुभवी लोगों का सानिध्य मिलेगा, जिससे विचारों में सकारात्मकता आएगी। युवाओं करियर संबंधी किसी प्रतियोगिता में सफलता मिलने की पूरी संभावना है।
नेगेटिव- रुपए-पैसे के लेनदेन संबंधी कोई भी कार्यवाही ना करें। क्योंकि इसकी वजह से संबंध खराब भी हो सकते हैं। कुछ समय एकांत अथवा किसी धार्मिक स्थल पर व्यतीत करना आपको सुकून देगा।
व्यवसाय- ये समय बहुत ही ध्यान से बीताने का है। बिजनेस में नुकसान की स्थिति बन सकती है। सावधान रहें। साझेदारी संबंधी व्यवसाय में भी संभलकर व्यवहार करने की जरूरत है। नौकरीपेशा लोगों पर काम का दबाव रहेगा।
लव- दांपत्य संबंधों में मधुरता रहेगी। घर का वातावरण भी सुखद रहेगा। प्रेम संबंधों के मामले में समय व्यर्थ ना करें।
स्वास्थ्य- अचानक ही कोई समस्या आने से तनाव और चिंता रह सकती है। योगा और मेडिटेशन को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3

तुला – पॉजिटिव- अचानक ही महत्वपूर्ण उपलब्धि आपके सामने आ सकती है। लापरवाही ना करें और मौके का भरपूर फायदा उठाएं। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी आर्थिक नीतियों पर भी काम करें। आपकी योग्यता व क्षमता द्वारा आपको उचित व सम्मानजनक परिणाम हासिल होंगे।
नेगेटिव- कभी-कभी बहुत अधिक इगो व ज़िद्दीपन रखना भी नुकसानदायक साबित हो सकता है। अपनी क्षमताओं को महसूस करें और सकारात्मक रूप से इस्तेमाल करें। व्यर्थ की गतिविधियों और मौज मस्ती में समय लगाने से कुछ भी हासिल नहीं होगा।
व्यवसाय- अभी व्यवसाय में ज्यादा मुनाफा कमाने की उम्मीद ना करें। हालांकि प्रभावशाली और अनुभवी लोगों के साथ संबंध और अधिक मजबूत होंगे। ये संबंध आपकी तरक्की में फायदेमंद भी साबित होंगे। ऑफिशियल गतिविधियों में सारे फैसले खुद ही ले।
लव- दांपत्य संबंधों में सामंजस्य बनाए रखने में आपका सहयोग जरूरी है। प्रेम संबंधों में भी गलतफहमियां उपजने की आशंका है।
स्वास्थ्य- जोड़ों में दर्द और गैस जैसी परेशानी रहेगी। तली-भुनी व बादी वाली चीजों के सेवन से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 8

वृश्चिक – पॉजिटिव- व्यस्तता पूर्ण दिनचर्या रहेगी। आज दिन का अधिकतर समय घर परिवार संबंधी कार्यों में व्यतीत हो जाएगा। आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी। घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व स्नेह बना रहेगा।
नेगेटिव- कभी-कभी आपका शंकालु स्वभाव आपके तथा अन्य लोगों के लिए दिक्कतें उत्पन्न कर देता है। इसलिए समय अनुसार अपने व्यवहार में भी परिवर्तन लाना जरूरी है। इस समय लेनदेन संबंधी मामलों को भी स्थगित ही रखें।
व्यवसाय- बिजनेस में नए कामों की शुरुआत होगी। अपनी मेहनत और बढ़ाएं। नौकरीपेशा लोग अधिकारियों से संबंध मधुर रखें। प्रमोशन के भी योग हैं।
लव- मित्रों संबंधियों का उचित सहयोग बना रहेगा। प्रेम संबंधों में किसी अन्य व्यक्ति की वजह से गलतफहमियां आ सकती हैं।
स्वास्थ्य- अत्यधिक पॉल्यूशन और भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से परहेज करें, त्वचा संबंधी एलर्जी होने की आशंका है।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9

धनु – पॉजिटिव- आध्यात्मिकता के प्रति बढ़ रहा आपका ध्यान आपके व्यक्तित्व और स्वभाव में सकारात्मक परिवर्तन ला रहा है। साथ ही व्यक्तिगत तथा पारिवारिक गतिविधियों में भी उचित तालमेल बनाकर रखेंगे। विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर प्रयत्नशील रहेंगे।
नेगेटिव- बच्चों की किसी गलती पर गुस्से की वजह उनके साथ मित्रता पूर्ण व्यवहार करके उनकी समस्याओं का समाधान करें, तो उचित रहेगा। कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने में भी दिक्कत आ सकती है। अनुभवी लोगों से सलाह मशवरा करना उचित रहेगा।
व्यवसाय- अनुकूल ग्रह स्थिति है, समय का भरपूर फायदा उठाएं। बिजनेस की योजनाओं पर काम करने के साथ ही अपने संपर्क सूत्रों को और मजबूत करें। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए भी समय बहुत ही लाभदायक है।
लव- घर में सुख-शांति और सामंजस्य पूर्ण माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में किसी अन्य की वजह से मनमुटाव की स्थिति बनेगी।
स्वास्थ्य- मूत्र संबंधी किसी प्रकार का इंफेक्शन हो सकता है। तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करना आवश्यक है। तथा हाइजीनिक रहे।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3

मकर – पॉजिटिव- घर में चल रही किसी समस्या को आपसी सामंजस्य से सुलझाने का प्रयत्न करें, निश्चित ही कामयाबी मिलेगी। सामाजिक अथवा व्यवसाय दोनों जगह आपका दबदबा और वर्चस्व बना रहेगा। आप किसी भी परिस्थिति में अपना काम निकलवाने में सक्षम रहेंगे।
नेगेटिव- अपनी योजनाओं को गुप्त रखें। क्योंकि आपका कोई नजदीकी सदस्य ही आपकी योजनाओं का गलत फायदा उठा सकता है। इस समय किसी भी तरह की उधारी करना आपको आर्थिक समस्या में डाल देगा। बेहतर होगा कि उचित समय का इंतजार करें।
व्यवसाय- बिजनेस में कर्मचारियों पर बहुत भरोसा न करके सभी गतिविधियों में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रखें। मशीनरी से जुड़े बिजनेस में दिक्कतें आ सकती हैं। नौकरीपेशा लोग अपनी इच्छा के विपरीत कार्यभार मिलने से तनाव में रहेंगे।
लव- पति-पत्नी एक दूसरे की भावनाओं का उचित ध्यान रखें। प्रेम संबंधों में नज़दीकियां बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- काम की अधिकता की वजह से अकारण ही गुस्से और तनाव की स्थिति रहेगी। जिसका असर आपकी पारिवारिक व्यवस्था पर भी पड़ेगा।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3

कुंभ – पॉजिटिव- किसी धार्मिक संस्था के प्रति आपका विशेष सहयोग करना आपको आत्मिक खुशी देगा। घर के बड़े बुजुर्गों के अनुभव और सलाह अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करें। साथ ही सफलता पाने के लिए कर्म प्रधान बने रहना भी जरूरी है।
नेगेटिव- जल्दबाजी करना उचित नहीं है। सोच-समझकर धैर्य पूर्ण तरीके से चीजें अच्छी तरह व्यवस्थित होंगी। व्यर्थ के झंझट में ना पड़े, इसकी वजह से आपका कोई लक्ष्य भी हाथ से निकल सकता है।
व्यवसाय- इस समय एक्स्ट्रा इनकम का सोर्स बन सकता है। कार्यक्षेत्र में कोई भी नया काम शुरू करने से पहले उसके बारे में पूरी स्टडी अवश्य कर लें। कोई भी व्यवसायिक निवेश करते समय किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ सलाह मशवरा अवश्य करें।
लव- पति-पत्नी के आपसी संबंधों में उचित तालमेल में मधुरता बनी रहेगी। घर का वातावरण भी सुखद रहेगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य- जोड़ों व घुटनों के दर्द की समस्या परेशान करेगी। महिलाएं विशेष रूप से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 1

मीन – पॉजिटिव- आपके प्रयासों से घर तथा कारोबार में व्यवस्थित माहौल रहेगा और साथ ही आपके व्यक्तिगत कार्य भी सुचारू रूप से चलते रहेंगे। धार्मिक तथा आध्यात्मिक क्षेत्र में भी आपके आस्था बढ़ेगी। किसी वरिष्ठ सदस्य उपहार स्वरूप आशीर्वाद मिल सकता है।
नेगेटिव- ऊर्जावान तथा कर्म प्रधान रहे। दूसरों से सहायता की उम्मीद ना ही रखे तो उचित है। कोई भी कार्य करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर सोच-विचार करना जरूरी है। अपनी गतिविधियों को सीक्रेट रखना जरूरी है।
व्यवसाय- बिजनेस में कुछ चुनौतियां और रुकावटें रहेंगी। ये समय धैर्य रखने का है। काम करने के तरीकों में बदलाव करने से आपकी समस्याओं का समाधान हो सकता है। नौकरीपेशा लोग काबिलियत के दम पर अच्छे नतीजे भी हासिल करेंगे।
लव- पति-पत्नी आपसी सामंजस्य से घर में व्यवस्थित वातावरण बनाकर रखेंगे। युवा वर्ग अपने प्रेम संबंधों के प्रति सजग और ईमानदार रहेंगे।
स्वास्थ्य- वर्तमान वातावरण के प्रतिकूल प्रभाव से अपना बचाव अवश्य रखें। थोड़ी सी सावधानी आपको स्वस्थ और मस्त रखेगी।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कोरबा में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस,योग के विभिन्न आसनों का किया गया प्रदर्शन। देखिए वीडियो।

Acn18.com/प्रदेश के कोरबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। सीएसईसीबी स्थित फुटबॉल ग्राउंड में जिला...

More Articles Like This

- Advertisement -