spot_img

Horoscope Of 06 January : आज इन राशि के जातकों को परेशान कर सकती है आर्थिक स्थिति, जानिए क्या है आज आपका राशिफल ?

Must Read

आज का पंचाग. दिनांक 06.01.2024, शुभ संवत 2080, शक संवत, 1945 सूर्य दक्षिणायन, पौष मास कृष्ण पक्ष दशमी तिथि (रात्रि 12 बजकर 42 मिनट तक) शनिवार, स्वाति नक्षत्र (रात्रि को 09 बजकर 22 मिनट तक) आज चंद्रमा तुला राशि में, राहुकाल सुबह 09 बजकर 26 मिनट से 10 बजकर 48 मिनट तक होगा.

- Advertisement -

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – बिजनेस लेनदारी रूक सकती है. आर्थिक स्थिति में दोतरफा परेशानी होगी. रक्त विकार संभव. शुक्र से उपाय – ऊॅं शुं शुक्राय नमः का जाप करें. वृद्ध की सहायता करें.

वृषभ राशि – नौकरी में स्थान परिवर्तन के प्रयास में सफलता मिलेगी. किसी वरिष्ठ व्यक्ति से सहयोग प्राप्त होगा. स्कीन एलर्जी संबंधित कष्ट. शनि के उपाय – ‘‘ऊॅं शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रुद्राभिषेक करें. उड़द या तिल दान करें.

मिथुन राशि – बजट बनाकर कार्य करना होगा. वाहन एवं मकान संबंधी कार्यो में लाभ की संभावना. आज लाभ की स्थिति को बनाये रखने के लिए. ऊॅं गं गणेशाय नमः का एक माला जाप करें. पौधे का दान करें. इलायची खायें एवं खिलायें.

कर्क राशि – शेयर में धन ना लगायें अचानक हानि की संभावना. प्रतिद्वंतिदयों से विवाद या हानि की संभावना. छुट्टियों स्वीकृत ना होने से परेशान हो सकते हैं. राहु से संबंधित कष्टों से बचाव के लिए – ऊॅं रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. दवाईयों का दान करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.

सिंह राशि – नई क्षेत्र में कार्य की शुरूआत या. नये योजना से कार्य करने से लाभ. नये लोगों से व्यवहारिक दूरी बनाये रखना उचित होगा. असंभावित हानि से बचने के लिए के निम्न उपाय करने चाहिए – ऊॅं कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें. गाय या कुत्ते को आहार दें.

कन्या राशि – दोस्तो से विवाद हो सकता है. शारीरिक रूप से कष्ट. मंगल जनित दोषों को दूर करने के लिए – ऊॅं अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

तुला राशि – परिवार में सभी सदस्यों का व्यवहार अनअपेक्षित होगा. कार्य का निर्वहन ठीक से नहीं करने से तनाव. व्यसन से अपयश. राहु कृत दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅं रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. काली चीजों का दान करें.

वृश्चिक राशि – आज लंबे समय से चल रही समस्या का समाधान मिलेगा. कोई बड़ा बदलाव संभव. गुस्से पर काबू रखें. सूर्य के निम्न उपाय आजमायें – ऊॅं घृणी सूर्याय नमः का जाप कर, अर्घ्य देकर दिन की शुरूआत करें. लाल पुष्प, गुड़, गेहूं का दान करें. आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करें.

धनु राशि – आत्मविश्वास से कार्य में लाभ. घरेलू सुख में वृद्धि. फूड पॉइजनिंग. शनि से उत्पन्न कष्टों की निवृत्ति के लिए -‘‘ऊॅं शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रुद्राभिषेक करें. काले वस्त्र का दान करें.

मकर राशि – धार्मिक स्थल की यात्रा के योग. जीवनसाथी को स्वास्थगत कष्ट. मंगल के दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅं अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड़ दान करें.

कुंभ राशि – छोटे-छोटे कार्य में लापरवाही नुकसान दे सकती है. किसी की शिकायत नजरअंदाज ना करें. चंद्रमा के निम्न उपाय करें – ऊॅं श्रां श्रीं श्रीं एः चंद्रमसे नमः का जाप करें. दूध, चावल, का दान करें.

मीन राशि – स्वास्थ्यगत कष्ट अचानक बढ़ सकता है. आकस्मिक हानी या चोरी. गुरू के लिए निम्न उपाय करें- ऊॅं गुं गुरूवे नमः का जाप करें. कुल पुरोहित, ब्राह्मण को यथासंभव दान दें.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

रायपुर (दक्षिण) विधानसभा उप-चुनाव,भाजपा प्रत्याशी छठवें चरण में 11286 वोटो से आगे

रायपुर (दक्षिण) विधानसभा उप-चुनाव पांच चरण के बाद बीजेपी: 18578 कांग्रेस: 10213 कुल बढ़त: 8365 (बीजेपी) रायपुर (दक्षिण) विधानसभा उप-चुनाव छठवें चरण के बाद बीजेपी: 23107 कांग्रेस:...

More Articles Like This

- Advertisement -