acn18.com कोरबा/ कोरबा क्षेत्र में योग एवं प्राणायाम की निःशुल्क कक्षाएं संचालित करने वाली संस्था भारतीय योग संस्थान द्वारा अग्रोहा मार्ग केन्द्र पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 60 से अधिक साधिकाओं ने रंगारंग सहभागिता की। इस अवसर पर होली के 10 लोकगीतों पर सामुहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। सभी सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल का टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात फुलो की पंखुड़ियों से होली का आनंद लिया गया। कार्यक्रम के पश्चात सभी सदस्यों द्वारा विभिन्न व्यंजनों का आनंद लिया गया। इस अवसर पर भारतीय योग संस्थान की जिला प्रमुख श्रीमती आभा अग्रवाल ने सभी साधकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए सतत योग एवं प्राणायाम की कक्षाओं में नियमित रूप से उपस्थित रहने को प्रेरित किया।
More Articles Like This
- Advertisement -