acn18.com । आपातकालीन सेवाओं में शामिल सरकारी अस्पताल में स्टाफ के द्वारा होली खेलना महंगा पड़ गया। विकासखंड चिकित्सा अधिकारी पाली ने इस मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उतरदा के प्रभारी अधिकारी के अलावा मेडिकल ऑफिसर, एएनएम और पूरे स्टाफ को कारण बताओं नोटिस दिया है। इसमें कहा गया है कि आपका यह कृत्य सिविल सेवा आचरण का उल्लंघन करता है। सभी को इस मामले में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर नियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
