acn18.com कोरबा / पिछले लगभग दो दशक से कोरबा जिला हाथियों के उत्पात की समस्या से जूझ रहा है। तमाम तरह के जतन करने के बाद भी समस्या कायम है। फ़िलहाल नेशनल हाईवे 130 बी पर कप्पा नवापारा के पास 22 हाथियों का समूह लगातार डटा हुआ है। हाथियों को इतनी करीब से देखने पर हाईवे से आवागमन करने वाले लोग रोमांचित जरूर हो रहे हैं लेकिन उनमें भय बना हुआ है। वन विभाग ने थर्मल ड्रोन कैमरे से हाथियों की तस्वीर ली है। बताया गया है कि केंद्ई रेंज में मौजूद हाथियों की लगातार निगरानी की जा रही है।
देखिए वीडियो