acn18.com कोरबा/ परंपरागत दवाओं के अलावा भी व्यक्ति जड़ी बूटियों का उपयोग करने के साथ खुद को स्वस्थ रख सकता है। प्राचीन काल से इस विधा पर देश में काम किया जाता रहा है। जड़ी बूटियों के जानकार आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिवस पर कोरबा जिले में पतंजलि और अन्य संस्थाएं मिलकर जन सामान्य को मेडिसिनल प्लांट का वितरण किया। इसी के साथ उपयोग की जानकारी भी दी गई।
पिछले वर्षों की परंपरा के अंतर्गत इस बार भी कोरबा के महानदी कंपलेक्स में आयुर्वेद चिकित्सक डॉ नागेंद्र शर्मा के द्वारा जड़ी-बूटी दिवस पर कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न बीमारियों के लिए उपयोग में लाई जाने वाली जड़ी बूटी का वितरण कोरबा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों को किया गया।
इस अभियान से जुड़ने को लेकर लोग काफी लालायित नजर आए सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक यहां पर लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित हुई। पतंजलि की राज्य प्रभारी जया मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के 27 जिलों में इस प्रकार के कार्यक्रम किए गए हैं।
सामान्य से लेकर जटिल बीमारियों को नियंत्रित करने में वन औषधियों की महत्ता सदियों से तय होती रहे हैं। यह अभी भी पूरी प्रमाणिकता के साथ अपनी भूमिका दर्ज कर रही हैं। डॉ नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताया कि जड़ी बूटियों के प्रयोग से लोग स्वस्थ जीवन प्राप्त कर सकते हैं इसी उद्देश्य के साथ हमने कार्यक्रम किया। डॉ शर्मा ने बताया कि 25 से अधिक प्रजातियों कि 1 औषधियां यहां पर उपलब्ध कराई गई और 3000 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया।
आयुर्वेद के क्षेत्र में काम करने वाले डॉक्टर ऑन सहयोगी सहित गणमान्य जनों ने इस आयोजन में सहयोग देने के साथ जन सामान्य को मार्गदर्शन दिया