सरोज रात्रे: उरगा थानांतर्गत ग्राम दादरकला के जंगल में नर कंकाल के कुछ अवशेष पाए गए है। मौके पर पाए गए कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान गिरधारी लाल यादव के रुप में हुई है,जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 1 सितंबर को दर्ज कराई गई थी। मौके पर मौजूद साक्ष्यों के आधार पर उसकी मौत किसी जंगली जानवर के हमले में होने की आशंका जताई जा रही है। मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम दादरकला में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के जंगल में नरकंकाल के कुछ अवशेष पाए गए। घने जंगल के मध्य झाड़ियों के बीच कंकाल मिलने से पूरा गांव सकते में आ गया। हकीकत जानने लोग जंगल पहुंचे और मौके पर मौजूद कपड़ों के आधार पर कंकाल की पहचाल गिरधारी लाल यादव के रुप में की गई। गिरधारी लाल 1 सितंबर को लकड़ी काटने जंगल गया हुआ था लेकिन वहां से वापस नहीं लौटा। पुलिस को अंदेशा जताया,कि सांप के काटने या फिर किसी जानवर के हमले में उसकी जान गई होगी फिर उन्हें जानवरों ने उसके शव को अपना भोजन बना लिया गया होगा क्योंकि मौसे हड्डियों के कुछ टुकड़े ही पाए गए हैं।
मामले में मर्ग कायम करते हुए पुलिस ले हड्डियों को जप्त कर लिया गया है। पीएम सहित अन्य कार्रवाई के लिए अवशेष फारेंसिक लैब भेजे जा रहे है।