acn18.com/ राजस्थान में पहली बार सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (जयपुर) में हार्ट और लंग्स का ट्रांसप्लांट एक साथ किया जाएगा। इसके लिए रविवार को हेलिकॉप्टर से झालावाड़ से जयपुर ऑर्गन लाए जा रहे हैं।
झालावाड़ पुलिस परेड ग्राउंड से हेलिकॉप्टर ने करीब 10.30 बजे उड़ान भरी है। हेलिकॉप्टर एसएमएस के मेडिकल कॉलेज में करीब 11.30 बजे उतरेगा। जहां से ग्रीन कोरिडॉर बनाकर एसएमएस हॉस्पिटल तक ऑर्गन पहुंचाए जाएंगे।
एक लीवर और एक किडनी को जोधपुर एम्स भी ले जाया जाएगा। झालावाड़ के पीपाजी के रहने वाले विष्णु (33) का मेडिकल कॉलेज में ब्रेनडेड के बाद 13 दिसंबर को अंगदान हुआ था।
झालावाड़ से जयपुर ऑर्गन ट्रांसप्लांट की PHOTOS