spot_img

चारों सीट पर जीत दर्ज कर रचेंगे इतिहास, भाजपा के सारे हथकंडे फेल : जयसिंह

Must Read

Acn 18.com कोरबाः प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एजेंटों की बैठक में जीत का बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि कोरबा सहित जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस जीत रही है। चारों सीट जीतकर हम एक नया इतिहास रचेंगे।

- Advertisement -

मतगणना की पूर्व संध्या पर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित मतगणना एजेंटों की बैठक में जयसिंह ने यह दावा किया। उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी और उनके लोगों ने भ्रम फैलाने का कार्य किया है। दुष्प्रचार करने के साथ ही नकारात्मक प्रचार किया। लेकिन इन सबका आम जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। जयसिंह ने कहा कि जिले में तो हम चुनाव जीत ही रहे हैं। इतना ही प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

कोरबा शहर की जनता इस बात को अच्छी तरह से जानती है कि किसने शहर को विकास से जोड़ा है। उन्होंने मतगणना एजेंटो से आग्रह किया कि मतगणना के दौरान उतार-चढ़ाव आएंगे, उस दौरान हमें निराश भी नहीं होना है। बढ़त की स्थिति में अति उत्साहित नहीं होना है। उन्होंने एजेंटों से कहा कि कोई भी अपनी टेबल को अंतिम समय तक नहीं छोडेगा और किसी भी प्रकार का किसी से विवाद नहीं करेगा।

यदि कुछ गलत होता है तो संयमित रहते हुए उसका विरोध जरूर करें। वही बैठक में उपस्थित कुछ पार्षदों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बताया कि पट्टा वितरण, नल-जल योजना और गृह लक्ष्मी योजना का लाभ मिलेगा।

मतगणना के बारीकियां की दी जानकारी :

प्रदेश कांग्रेस सचिव असुल वालिया ने बैठक को संबोधित करते हुए मतगणना की बारीकियों की जानकारी एजेंटों को दी। बैठक का संचालन नगर निगम के सभापति श्याम सुंदर सोनी ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहने वालों में महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, संतोष राठौर, जयप्रकाश अग्रवाल, बीएन सिंह, रवि चंदेल, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, महेश अग्रवाल, प्रदीप पुरायणे, बसंत चन्द्रा, कृपाराम साहू, प्रदीप अग्रवाल, गणेश कुलदीप, शैलेष सोमवंशी, शशि अग्रवाल, मनक साहू, जीवन चौहान, विनोद गर्ग, महेन्द्र थवाईत, संतोष लांझेकर, किशोर साहू, लक्ष्मण लहरे, नवीन सिंह, ओम प्रकाश महंत, सत्य प्रकाश साहू, लक्ष्मीकांत साहू, अशोक लोध, पंचराम, राजू बर्मन, शंकर भारती, रविशंकर खुंटे, सुरेश पटेल, सीताराम, मुकेश राठौर सहित बड़ी संख्या में मतगणना एजेंट उपस्थित रहें।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर कोयले का ढेर, 6 ट्रेनें कैंसिल; 9 का रूट-डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे...

More Articles Like This

- Advertisement -