acn18.com छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़ में गर्मी बढ़ने लगी है. अप्रैल माह में राजधानी रायपुर में भीषण गर्मी पड़ती है. 30 अप्रैल 1942 को रायपुर का पारा 46 डिग्री के पार चला गया था. पिछले 10 बरस में यहां चार बार तापमान 44 डिग्री सेल्सियस या उनसे अधिक रहा है. इस वर्ष 2024 के अप्रैल की पहले सप्ताह से रायपुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक है
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री ARG डोंगरगढ़ में और सर्वाधिक सबसे न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री ARG बलरामपुर में दर्ज किया गया है. दक्षिण तमिलनाडु से दक्षिण पूर्व मध्यप्रदेश तक आंतरिक कर्नाटक विदर्भ होते हुए एक द्रोणिका का असांतत्य औसत समुद्र से 0.9 किमी ऊंचाई पर स्थित है. शुक्रवार को राजधानी रायपुर का मौसम शुष्क रहेगा वहीं प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की वर्षों होने और अंधड़ 30 से 40 किमी प्रति घंटे चलने की संभावना है.
प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान डोंगरगढ़ का 42.4 डिग्री, राजनांदगांव का 41.3 डिग्री सेल्सियस दंतेवाड़ा का 39.7 डिग्री सेल्सियस के अलावा कोरिया का 38.7 डिग्री, सूरजपुर 38 डिग्री, बलरामपुर का 39.6 डिग्री, सरगुजा 38.9 डिग्री, जशपुर 39 डिग्री, कोरबा 39.7 डिग्री, बिलासपुर 39.8 डिग्री,रायपुर 41 डिग्री, बालोद 40, कांकेर 39.1 डिग्री, नारायणपुर 37.7 डिग्री, बस्तर 39.8 डिग्री और बीजापुर का अधितकम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.